कपिल ने बताए भारतीय क्रिकेट को बदलने वाले 3 प्लेयर्स का नाम, लिस्ट में कोहली नहीं
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट के चेहरे को बदलने के लिए तीन मुख्य खिलाड़ियों को श्रेय दिया, लेकिन उन्होंने इस लिस्ट में कैप्टन विराट कोहली का नाम नहीं लिया। 1983 विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया के उस वक्त के कप्तान कपिल देव का कहना है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया। उन्होंने कहा कि इन तीन महान खिलाड़ियों ने अपने योगदान से इंडियन क्रिकेट का चेहरा बदल कर रख दिया। कपिल देव, जो खुद बहुत से खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं, उन्होंने यह बात कृष्णापटनम गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैम्पियनशिप के दौरान बंगलुरु में इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स से कही। उन्होंने कहा, ‘तीनों ही खिलाड़ी अलग तरह के क्रिकेटर्स हैं। उन्होंने नई पीढ़ी को मैदान में लाया, जो काफी महत्वपूर्ण है।’
कपिल देव ने कहा, ‘सचिन ने इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 24 सालों तक क्रिकेट खेलने वाले सचिन ने बहुत से लोगों को इस खेल में आने की प्रेरणा दी। वीरेंद्र सहवाग ने आधुनिक क्रिकेट की शैली को बदल दिया। छोटे शहर से आने वाले धोनी ने बहुत बड़ा कर दिखाया। उनके कारण अब छोटे शहर से आने वाला हर भारतीय ये सोच सकता है कि उसे भी धोनी की तरह बड़े सपने देखने का हक है।’
उन्होंने इंडियन क्रिकेट का चेहरा बदलने का श्रेय भले ही कप्तान विराट कोहली को नहीं दिया, लेकिन कपिल ने उनकी तारीफ जरूर की। 52 वर्षीय कपिल का कहना है कि विराट कोहली ने हमेशा ही टीम के लिए चट्टान का रोल निभाया। उन्होंने कहा, ‘बहुत खूब, टीम इंडिया। अब हम खुश हो सकते हैं। इंडियन टीम अब एक बार फिर विश्व में क्रिकेट के खेल को लीड कर रही है। बोर्ड्स में बहुत सारे मामले होने के बाद भी, कोर्ट में बहुत सी परेशानियां होने के बाद भी, टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैंने हमेशा ही फिटनेस पर विश्वास किया है और अब मुझे खुशी है कि टीम इंडिया भी फिटनेस को महत्व दे रही है। क्रिकेट अब ऐसे स्तर पर पहुंच गया है जहां रन लेने और विकेट लेने से ज्यादा जरूरी फिट रहना है। ये देश के लिए बड़ा बदलाव है।’