हरियाणा: सिपाही ने कराटे गोल्ड मेडलीस्ट लड़की को छेड़ा फिर लड़की ने उसे घसीटते हुए थाने पहुँचाया
हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर की कराटे चैंपियन ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तब जमकर धुनाई कर दी जब वह उन्हें छेड़ने की कोशिश कर रहा था। शेयरिंग ऑटो में छेड़छाड़ कर रहे पुलिसकर्मी को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में रोहतक के एसपी पंकज नैन ने शुक्रवार (6 अप्रैल, 2018) को बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ नेहा जांगड़ा (21), जिन्होंने हरियाणा का प्रतिनिधि करते हुए 10वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2017 में गोल्ड मेडल जीता, ने शिकायत दर्ज कराई है। एसपी ने आगे बताया, ‘घटना वाले दिन पीड़ित कराटे क्लास लेने के बाद शाम सात बजे घर वापस लौट रही थी, इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी उसी ऑटो में बैठ गया और छेड़छाड़ करने लगा।’
मामले में नेहा जांगड़ा ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया, ‘वह बिना अपनी वर्दी की परवाह किए मुझसे फोन नंबर मांग रहा था। इनकार किया दोस्ती की बात कहने लगा। कहना लगा इसमें क्या गलत है। मुझे बुरा लगा। मैंने उसे कई बार धमकाया और ऑटो में एक साइड में धक्का दिया ताकि वह भाग ना सके।’
जांगड़ा के अनुसार आरोपी ऑटो से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने मदद की। उसे नजदीकी महिला पुलिस स्टेशन घसीट कर ले आए। जहां महिला एसएचओ ना कहा कि मामले को ज्यादा तूल ना दी जाए। हालांकि बाद में जांगड़ा के पिता भी पुलिस स्टेशन पहुंचे, जिसपर आरोपी के खिलाफ आईपीसी संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।