एचडी कुमारस्वामी ने ली कर्नाटक के सीएम पद की शपथ, विपक्षी पार्टियों के कई प्रमुख नेता एक मंच पर

जनता दल (सेक्युलर) के एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बने हैं। बेंगलुरू स्थित विधान सौध में आज (23 मई) उन्होंने सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें मंच पर शपथ दिलाई। कुमारस्वामी के अलावा इस दौरान कांग्रेस के जी.परमेश्वर ने भी शपथ ली, जो उप-मुख्यमंत्री बने हैं। कार्यक्रम में विपक्षी पार्टियों के कई बड़े नेता और कुछ राज्यों के सीएम भी उपस्थित थे। वे सभी शपथग्रहण के बाद नए सीएम के साथ हाथ हिलाते और मुस्कुराते नजर आए थे। ऐसे में विपक्षी पार्टियों, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधियों के एकजुट होने की झलक साफ दिख रही थी।

कुमारस्वामी के शपथग्रहण में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार इस दौरान मंच पर कर्नाटक के नए नवेले सीएम कुमारस्वामी के साथ उपस्थित थे।

आपको बता दें कि कुमारस्वामी इससे कर्नाटक में जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे थे। कर्नाटक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इससे पहले बताया था कि कांग्रेस के रमेश कुमार अगले विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) होंगे, जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष पद जद (एस) के खाते में जायेगा। कांग्रेस के 22 और जद (एस) से 12 मंत्री होंगे।

शुक्रवार को विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण के बाद वे शपथ लेंगे। कुमारस्वामी एक हफ्ते के अंदर कर्नाटक में शपथ लेने वाले दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी के प्रदेश प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने 19 मई को शक्ति परीक्षण का सामना किए बगैर इस्तीफा दे दिया था। कुमारस्वामी ने इससे पहले कहा था कि विभागों के आवंटन पर शुक्रवार को चर्चा होगी। गठबंधन के सुचारू रूप से कामकाज करने के लिए एक समन्वय समिति गठित की जाएगी।

मंच पर एकजुट हुआ विपक्ष

बेंगलुरू स्थित विधान सौध में शपथग्रहण का कार्यक्रम हुआ। कुमारस्वामी के सीएम पद की शपथ लेने के बाद विपक्ष के सभी बड़े नेता मंच पर एकजुट नजर आए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी, सपा के अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, माकपा के सीताराम येचुरी और एनसीपी के शरद पवार इस दौरान मंच पर कर्नाटक के नए नवेले सीएम कुमारस्वामी के साथ उपस्थित थे।

मंच पर पहली बुआ-बबुआ दिखे साथ

कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पहुंचे। ये दोनों नेता पहली बार मंच पर एक साथ दिखे।

शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे येचुरी, नायडू व केजरीवाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *