कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कनार्टक के विधायक सिद्दू भीमप्पा न्यामगौड़ का एक सड़क हादसे में निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कनार्टक के बागलकोट जिले से विधायक सिद्दू भीमप्पा न्यामगौड़ का सोमवार को यहां एक सड़क हादसे में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे और अपने पीछे पत्नी, दो बेटों और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं। तुलसेगिरी के पुलिस इंस्पेक्टर एम.बी. बिरादर ने आईएएनएस को बताया, “दुर्घटना तुलसेगिरी गांव के पास हुई। न्यामौगड़ जिस कार में सवार थे, उसे ट्रक के साथ टकराने से बचाने की कोशिश में चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से जा टकराई। बागलकोट राज्य की राजधानी बेंगलुरू से 530 किलोमीटर और तुलसेगिरी से 20 किलोमीटर दूर है।

दुर्घटना में चालक सहित चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिरादर ने कहा, “रविवार रात दिल्ली से लौटने के बाद विधायक गोवा के पणजी से बागलकोट होते हुए जमखंडी जा रहे थे। न्यामगौड़ दूसरी बार विधायक बने थे। 12 मई को हुए चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी के कुलकर्णी श्रीकांत सुबराओ को 2,795 मतों से हराकर विधायक बने थे।

वह 1990-91 में पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव के कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और कांग्रेस के कई नेताओं ने न्यामगौड़ा के असमय निधन पर शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *