अलगाववादी गिलानी पर उबला कश्मीरी, लिखा- एक दिन आपलोग कफन का रंग भी सफेद से बदलकर हरा कर देंगे

भारत के खिलाफ आग उगलने वाले अलगाववादी कश्मीरी नेता सैयद अली शाह गिलानी को एक कश्मीरी युवक ने उनके दोहरे रवैये के लिए फटकार लगाई है, और उन्हें पाखंडी कहा है। दरअसल इस शख्स ने सैयद अली शाह गिलानी को एक खुला खत लिखा है और उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस खत में जम्मू-कश्मीर में सिनेमा हॉल का विरोध करने के लिए युवक ने गिलानी पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। गिलानी जम्मू-कश्मीर में सिनेमा हॉल खोलने के खिलाफ हैं। दरअसल हाल ही में सऊदी अरब में सिनेमा हॉल से प्रतिबंध हटा लिया गया है। सैयद अली शाह गिलानी ने इस फैसले की आलोचना की है और कहा है कि ये कदम गैर इस्लामिक है। गिलानी के इस रवैये पर युवक ने पूछा है, ‘मुझे ये समझ में नहीं आता है कि पाकिस्तान में चल रहे सिनेमा हॉल पर आप चुप क्यों हैं, आप इसके बारे में चर्चा क्यों नहीं करते हैं, आपके खून में ये दोगलापन क्यों है? अब आप ये नहीं कहिएगा कि मुझे पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं, अगर ऐसा नहीं है तो आप कश्मीर बनेगा पाकिस्तान के नारे क्यों लगाते हैं।’ इस युवक ने आगे लिखा है कि, ‘मैं पक्का कह सकता हूं कि पाकिस्तान से प्रेम दिखाने के लिए एक दिन आप लोग कफन रंग सफेद से बदलकर हरा कर देंगे, और आपके लिए ये गैर इस्लामिक नहीं होगा।’

View image on Twitter

An open letter to separatist leader Syed Ali Shah Geelani.

इस युवक ने लिखा है कि आप लोग भले ही फिल्मों का विरोध करते हैं लेकिन अब वक्त 3जी और 4 जी का है, और कश्मीरी युवा मोबाइल पर फिल्में देखते हैं या फिर बाहर जाकर पैसा खर्च कर मूवी जाते हैं। ट्विटर पर खुद को कश्मीरी बताने वाले इस युवक ने लिखा है कि आप श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में चल रहे कंसर्ट का विरोध नहीं करते हैं क्योंकि वहां आपका रिश्तेदार काम करता है। युवक ने कहा है कि कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग में आपको कोई बुराई नहीं दिखती है, लेकिन उसी दृश्य को बड़े पर्दे पर देखना आपको गैर इस्लामिक लगता है। गुस्से से आग बबूला इस युवक ने लिखा है कि आपके लालच के लिए कश्मीरी क्यों दुख झेलें, जबकि आपके रिश्तेदार विदेशों में ऐश करते हैं, लेकिन कश्मीरियों को आप दुख में देखना पसंद करते हैं। इस युवक ने यह भी लिखा है कि वह सुरक्षा कारणों से अपने नाम का खुलासा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *