दलित युवक का किडनैप करके कर दी गई हत्या, मृतक के पिता थाने में करते रहे गुहार परंतु…
शुक्रवार (25 मई) को कोट्टायम के दलित युवक केविन पी जोसेफ ने अपनी प्रेमिका नीनू चाको से शादी की थी। रविवार (27 मई) रात को उसकी हत्या कर दी गई। रविवार को केविन के पिता जोसेफ दिन भर स्थानीय थाने में पुलिस से गुहार लगाते रहे। उन्होंने सब-इंस्पेक्टर को बताया कि उसके 23 साल के बेटे को किडनैप कर लिया गया है। जोसेफ ने विनती की और कहा कि उसके बेटे को जल्द खोजा जाए, नहीं तो अनहोनी हो सकती है। लेकिन पुलिस ने इस फरियाद पर कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में सीएम पी विजयन का दौरा है और वे लोग उसी की तैयारी में बिजी हैं। आखिर अनहोनी हो ही गई। सोमवार को अल सुबह किसी ने बताया कि उसके बेटे की लाश को यहां से 100 किलोमीटर दूर एक नहर में तैरते हुए देखा गया है। इस घटना के बाद तो पुलिस में कोहराम मच गया। चंद घंटों के अंदर ही पुलिस निष्कर्ष निकाल दिया कि केबिन को उस लड़की के भाई और उसके साथियों ने मारा है, जिसके साथ दो दिन पहले उसने शादी की थी। ये मामला हॉरर किलिंग का था। केविन के पिता की फरियाद ना सुनने वाले सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। जिले के एसपी पर भी एक्शन लिया गया है। यहीं नहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीएम ऑफिस ने 4 विशेष टीमें गठित की हैं।
लेकिन जोसेफ के लिए इन कदमों का कोई मतलब नहीं है। कोट्टायम मेडिकल कॉलेज के बाहर अपने बेटे की बॉ़डी का इंतजार कर रहे केविन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “अब सब कुछ खत्म हो चुका है।” पुलिस और केविन के रिश्तेदारों के मुताबिक केविन और नीनू दो साल से एक दूसरे को प्यार करते थे। शुक्रवार को इनलोगों ने इट्टूमन्नूर में सब-रजिस्ट्रार के ऑफिस में शादी की थी। इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण था। केविन के घरवाले इस ‘रिश्ते’ से अवगत थे।
एक पुलिस ऑफिसर ने बताया, “केविन एक गरीब दलित क्रिश्चयन परिवार से था और पेशे से इलेक्ट्रिशन था, उसने आईटीआई में डिप्लोमा लिया था। इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा करने के बाद वह कुछ समय के लिए दुबई चला गया। लेकिन पिछली जनवरी को वह वापस लौट आया था। जोसेफ एक टू-व्हीलर वर्कशॉप चलाते हैं। जबकि नीनू एक समृद्ध क्रिश्चयन परिवार से ताल्लुक रखती है, ये लोग कोल्लम के थेनमाला के रहने वाले हैं। नीनू की मां मुस्लिम है। नीनू के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। खासकर नीनू का भाई शानू चाको।” पुलिस का कहना है कि शानू घटना का मुख्य आरोपी है और वह फरार है।