यमन में ISIS के चंगुल से 18 महीने बाद छुड़ाए गए फादर टॉम उजुनालिल

आतंकी संगठन आईएसआईएस के चंगुल में फंसे केरल के कैथोलिक पादरी फादर टॉम उजहन्नालिल को छुड़ा लिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि फादर टॉम उजहन्नालिल को छुड़ा लिया गया है। उजहन्नालिल को वर्ष 2016 में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने यमन के अदन शहर से अगवा कर लिया था। आतंकी संगठन द्वारा मदर टेरेसा के ‘मिशनरीज आफ चैरिटी’ द्वारा संचालित देखभाल केन्द्र पर हमला करने के बाद उनका अपहरण किया गया था। इस हमले में वृद्धाश्रम के कम से कम 15 लोगों लोगों की मौत हुई थी।

बता दें कि आईएसआईएस के आतंकियों ने पादरी को अगवा कर उन्हें बुरी तरह से टॉर्चर किया था। खबर यह भी सामने आई थी कि उन्हें गुड फ्राइडे के दिन आतंकी शूली पर चढ़ा सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

भारत सरकार उजहन्नालिल की रिहाई का प्रयास कर रही थी। इसी साल सुषमा ने कहा था कि भारत फादर उजहन्नालिल की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। आखिरकार इसमें सफलता हासिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *