VIDEO: T20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने केरॉन पोलार्ड, अब सिर्फ क्रिस गेल ही आगे

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज केरॉन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में अनोखा मुकाम हासिल कर लिया है। अब वह टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। नंबर एक पर उनके हमवतन क्रिस गेल हैं, जो अब तक 772 छक्के जड़ चुके हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2017 में ढाका डायनामाइट्स और राजशाही किंग्स के बीच खेले गए मैच में पोलार्ड ने यह कारनामा किया। बीपीएल 2017 में यह इस अॉलराउंडर की दूसरी हाफ सेंचुरी है। वहीं गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें काफी लंबा सफर तय करना होगा। उनसे पीछे न्यू जीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम (399 छक्के), ड्वेन स्मिथ (347 छक्के) और डेविड वॉर्नर (314 छक्के) हैं। अपनी पारी में पोलार्ड ने 25 गेंदों में 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत ढाका ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए। बांग्लादेश गेंदबाज हुसैन अली की गेंद पर पोलार्ड ने अपना 500वां छक्का जड़ा।

पोलार्ड उस वक्त मैदान में उतरे जब कप्तान शाकिब-अल-हसन 14वें ओवर में पवेलियन लौट गए। उन्होंने कुमार संगाकारा के साथ 28 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी की। उनकी पारी से पहले ढाका को शानदार शुरुआत मिली थी। वेस्टइंडीज के ही इविन लुइस ने 38 गेंदों पर 64 रन बनाए। 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजशाही की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई। नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 133 रनों पर ढेर हो गई। ढाका की टीम 68 रनों से मैच जीत गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *