Video: देखें चीन में शुरू हुई 350 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने वाली 450 मीटर लंबी बुलेट ट्रेन की खासियतें
चीन में अब 450 मीटर लंबी बुलेट ट्रेनें चल गई हैं। रविवार (एक जुलाई) को बीजिंग-शंघाई रेलवे लाइन पर इन्हें उतारा गया। तीनों नई ट्रेनें न सिर्फ 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागती हैं, बल्कि ढेर सारी खासियतें समेटे हुए हैं। पुरानी हाई स्पीड ट्रेनों के मुकाबले इनमें दोगुनी संख्या में यात्री सफर कर सकेंगे। साथ ही इनकी सर्विस लाइफ भी पहले से बेहतर बताई जा रही है। वहीं, जापान में भी हेलो किटी थीम वाली बुलेट ट्रेनें चलाई गई हैं।
तीनों ट्रेनें देश में चल रही ट्रेनों के मुकाबले लंबी हैं। खास बात है कि इनमें 16 बोगियां हैं, जबकि कि वर्तमान में चल रही ट्रेनों में सिर्फ आठ बोगियां ही हैं। नई हाई स्पीड ट्रेनों को देश में ही तैयार किया गया है। पहले की तुलना में इनमें अधिक जगह होगी और ये कम ऊर्जा की खपत भी करेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें लगभग 1200 यात्री एक समय पर यात्रा कर सकेंगे।
चाइना अकैडमी ऑफ रेलवे साइंसेज के चीफ इंजीनियर जाहो हॉन्गवेई ने बताया कि ये ट्रेनें पहले के मुकाबले लंबी होने के साथ परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी बेहतर साबित होंगी। आपको बता दें कि चीन ने पिछले दशक में अपने हाई स्पीड रेल नेटवर्क का तेजी के साथ विकास किया है। वर्तमान में चीन का रेल नेटवर्क दुनिया में सबसे लंबा और तेज गति वाला रेल नेटवर्क माना जाता है।
उधर, हेलो किटी थीम वाली हाई स्पीड ट्रेन शनिवार को ओसाका और फूकोउका के बीच चलाई गईं। ये इस साल सितंबर के अंत तक जापान के पश्चिमी और दक्षिणी इलाके को जोड़ने वाले रूट पर दौड़ेंगी। बाहर से गुलाबी रंग की दिखने वाली इस ट्रेन के अंदर बिल्ली वाले खूबसूरत कार्टून बने हैं।
China's new Fuxing high-speed trains start operation
More than 400 meters long! Three new longer Fuxing bullet trains start operation on a high-speed line linking Beijing with Shanghai.#HighSpeedRailway
Posted by China Xinhua News on Saturday, June 30, 2018
साल 1974 में आई हैलो किटी कार्टून थीम दुनिया भर के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही थी। जापानी कंपनी सैनरियो ने इसे बनाया था। ट्रेन की फ्लोरिंग, सीटों, उनके कवर और खिड़कियों तक को गुलाबी व सफेद रंग से सजाया गया है।