IND vs NZ: टी20 में 7,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने विराट कोहली, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोहली भारत के पहले और विश्व के आठवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी-20 में सात हजार रन बनाए हैं। इसी के साथ कोहली इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 खेलने से पहले कोहली 6990 रन बना चुके थे। जबकि टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके नाम 1878 रन हैं। इसी के साथ कोहली ने इंटरनेशनल टी-20 में 200 चौके मारने का भी आंकड़ा छू लिया है। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ अब श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं।
वहीं शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम की बल्लेबाजी को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। किवी टीम ने दूसरे मैच में भारत को 40 रनों से हरा दिया। मेहमान टीम ने कोलिन मुनरो की नाबाद 109 रनों की पारी के दम पर भारत के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, “न्यूजीलैंड ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हमने मौकों को भुनाया नहीं, हां एक समय लग रहा था कि वह 235-240 तक पहुंचेंगे, लेकिन हमने उन्हें वहां तक जाने नहीं दिया जिसका श्रेय बुमराह और भुवी को जाता है।”