कोटा में दो गुटों में दिनदहाड़े फायरिंग से इलाके में फैल गई सनसनी, पुलिस कांस्टेबल पर लग रहे आरोप


राजस्थान के कोटा शहर में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में दिनदहाड़े फायरिंग हो गई जिसमें एक शख्स घायल हो गया. इस गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई. मीडीया रिपोर्ट के अनुसार फायरिंग में कोटा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल का नाम सामने आया है. हालांकि उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है.

वारदात कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र की है. फायरिंग में घायल हुए शख्स ने जमीन के सौदे को लेकर पुलिस अधिकारियों पर भी कई संगीन आरोप लगाए हैं. घायल अभिषेक शर्मा उर्फ गोल्डी के अनुसार वह अपने एक साथी के साथ मंदिर के पास बैठा था. तभी कोटा पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल रविंद्र मलिक ने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया.

इस दौरान कुछ बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से घबरा कर गोल्डी और उसके साथी ने पास की नहर में छलांग लगा दी. नहर में पानी कम होने की वजह से गोल्डी के सिर और हाथ में भी चोट लग गई. बदमाशों ने पास खड़ी गोल्डी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी.

सूचना मिलने पर गुमानपुरा और नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल गोल्डी को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोल्डी ने बताया कि उसका जमीन को लेकर एक विवाद चल रहा है जिसमें हेड कांस्टेबल रवींद्र मलिक उसे धमका रहा है. उसी हेड कांस्टेबल ने बीजेपी नेता असलम शेरखान उर्फ चिंटू और उसके गुर्गों से फायरिंग करवाई है.

घायल का आरोप है कि हेड कान्स्टेबल मलिक उसे जान से मारना चाहता है. साथ ही घायल ने पुलिस के कुछ अधिकारियों पर भी कई संगीन आरोप लगाए. फिलहाल पुलिस को मौके से गोलियों के खोखे मिले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.

नयापुरा थाने के एसएचओ विजय शंकर शर्मा ने बताया कि फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. इसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे अस्पताल पहुंचा दिया गया है. अभी उससे पूछताछ कर जानकारी ली जाएगी. प्रथम दृष्टया प्रॉपर्टी विवाद का मामला सामने आ रहा है. जिस व्यक्ति के ऊपर फायरिंग हुई उसे गोली नहीं लगी है, लेकिन उसे चोटें आई हैं. पूरे शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *