Kota Suicide: कोटा में 24 घंटे के अंदर दूसरा सुसाइड, हरियाणा के बाद अब मध्य प्रदेश के छात्र ने दी जान

Kota Coaching Student Suicide: राजस्थान के कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.  24 घंटे के अंदर के कोटा में एक कोचिंग और छात्र ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को आत्महत्या करने वाला छात्र मध्य प्रदेश का रहने वाला है. 24 घंटे में दूसरे छात्र के सुसाइड करने का मामला विज्ञान नगर इलाके के अम्बेडकर नगर का है. मृतक छात्र की पहचान मध्य प्रदेश के निवासी अभिषेक के रूप में हुई है. 

कल हरियाणा के छात्र ने की थी आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि अभिषेक कोटा में रहकर जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था. इससे पहले कल रात को एक हरियाणा निवासी छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी छात्र नीरज का शव राजीव गांधी नगर इलाके में बने उसके कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला था. नीरज बीते 2 साल से कोटा के राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजीडेंसी में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था. 

कोटा में घटी कोचिंग स्टूडेंट की संख्या

बता दें कि साल 2024 में कोटा 17 छात्रों के सुसाइड की घटना हुई थी. जबकि इससे पहले वर्ष 2023 में दोगुना 26 कोचिंग छात्रों के आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए थे. लगातार कोचिंग छात्रों के बढ़ते मामलों की वजह से कोटा में छात्रों की संख्या घटकर 85,000 से एक लाख तक रह गई. कोटा जिलाधिकारी रवींद्र गोस्वामी के मुताबिक, आमतौर पर कोटा में कोचिंग छात्रों की संख्या करीब दो-ढाई लाख होती थी. इससे वार्षिक राजस्व में भी कमी आई जो 2023 में 6,500-7,000 करोड़ रुपये से घटकर 3,500 करोड़ रुपये रह गया.