नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर ट्रोल हो रहे लाल कृष्ण आडवाणी, जानिए क्‍या है वजह

बुधवार को नोटबंदी को एक साल पूरे हो गए हैं। 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लागू की थी, जिसके बाद 500 और हजार के पुराने नोट बैन कर दिए गए थे, बुधवार को मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले को एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर बीजेपी जहां ‘काला धन विरोध दिवस’ मना रही है तो वहीं एक और ऐसा मुद्दा है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोग सवाल कर रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी को इस वक्त सोशल मीडिया पर खासा ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल 8 नवंबर को ही आडवाणी का जन्मदिन होता है और इसी दिन पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला लागू किया था। इसी बात पर सोशल मीडिया का एक धड़ा आडवाणी को ट्विटर पर ट्रोल कर रहा है। लोग बीजेपी पर आडवाणी का जन्मदिन भूलने का आरोप लगा रहे हैं।

कुछ लोग कह रहे हैं कि नोटबंदी के प्रमोशन के चक्कर में बीजेपी अपने पितामाह आडवाणी जी का जन्मदिन तक भूल गई। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने जानबूझकर आडवाणी जी के जन्मदिन के ही दिन नोटबंदी लागू की। कुछ ने पीएम मोदी पर आडवाणी का बर्थडे हाईजैक करने का आरोप भी लगाया है। कुछ लोगों ने नोटबंदी को शिष्य द्वारा गुरु को दी गई दक्षिणा कहा है।

जहां बीजेपी इस दिन को काला धन विरोध दिवस के रूप में मना रही है तो वहीं कांग्रेस ने इसे काला दिवस बताया है। पीएम मोदी ने बुधवार की सुबह ट्वीट कर नोटबंदी में जनता की तरफ से मिले समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, ‘सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगाने के लिए उठाए गए कदम का लोगों ने समर्थन किया, इसके लिए मैं जनता का आभारी हूं।’ वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘नोटबंदी एक त्रासदी है। पीएम मोदी द्वारा बिना सोचे-विचारे लिए गए फैसले के कारण जितने भी ईमानदार भारतीयों को परेशानी हुई, हम उनके साथ खड़े हैं।’ बता दें कि कुल 18 पार्टियां नोटबंदी की सालगिरह पर विरोध जताने के लिए देश भर में रैलियां निकालेंगी। राहुल गांधी सूरत में रैली का प्रतिनिधित्व करेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में टीएमसी की रैली का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Replying to @aajtak

इसी चक्कर में बी जे पी के पितामह आडवाणी जी का जन्मदिन भूल गए पूरी ताकत नोटबंदी प्रमोसन में लगा दी

8 नवम्बर आडवाणी जी का जन्मदिन

8 नवम्बर मोदी जी ने नोटबंदी की

कुछ समझे दया?#HappyBirthdayAdwaniJi

क्या मोदी ने जान बूझकर 8 नव.आडवाणी के जन्मदिन को नोटबंदी के लिए चुना ताकि यह डिजास्टर हमेशा #blackday के रूप में मनाया जाये !

Replying to @RoflRavish

अडवाणीजी के जन्मदिवस को पूरा भारत ब्लैक डे मनाये इसलिए तो नोटबंदी नही की मोदीजी ने. आखिर मोदीजी को आडवाणी जी से इतनी नफरत क्यों है

ऐसा लगता है कि लोह पुरुष माननीय आडवाणी जी का जन्मदिन आज नोटबंदी की गाथा में कहीं गुम हो गया। https://twitter.com/BJP4Delhi/status/928133055658606592 

लोग कहते है मोदीजी आडवाणी जी को अब भाव नही देते,ईधर मोदी ने नोटबंदी भी आडवाणी जी के जन्मदिन पर किया।

आज आडवाणी जी का जन्मदिन है और मोदी ने एक साल पहले आज के दिन ये नोटबंदी किया था, समझ जाओ, अडवाणी के जन्मदिन को#DhokhaDiwas मानाने की योजना मोदी जी ने पहले से ही पाल रखी थी।

साल भर से सारा देश सोच रहा था कि आखिर मोदीजी ने नोटबन्दी क्यों लागू की? आज साफ़ हुआ है कि ये #आडवाणी_जयन्ती को हाईजैक करने के लिए किया गया था। अब लोग आडवाणी के जन्मदिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं।

8नवम्बर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन है
8नवम्बर 2016 को मोदी जी ने नोटबंदी करके,आडवाणी जी के जन्मदिन को यादगार बना दिया

नोटबंदी आडवाणी जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास था ।
उनके जन्मदिन पर
शिष्य की गुरुदक्षिणा थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *