VIDEO: गुजरात कांग्रेस नेता ने दी धमकी, कहा- अगर पार्टी हारी तो होगा उग्र विरोध
गुजरात विधानसभा के लिए वोटिंग हो चुकी है। प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद है। कल यानि सोमवार 18 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। सोमवार को पता चल जाएगा कि गुजरात का अगला सरदार कौन होगा। हालांकि न्यूज़ चैनल्स के एग्जिट पोल्स के मुताबिक गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी की वापसी हो रही है। अब वोटों की गिनती से पहले गुजरात कांग्रेस के एक नेता ने वीडियो जारी कर धमकी दी है। वडोदरा की कर्जन विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि अगर राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जीत नहीं मिली तो उग्र आंदोलन होगा। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के इस नेता का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय पटेल ने कर्जन में कांग्रेस की जीत पक्की होने का दावा किया। अक्षय पटेल ने कहा, कांग्रेस को जीत नहीं मिली तो उग्र आंदोलन होगा… अगर कांग्रेस हारी तो हालात बेकाबू हो जाएंगे…. अक्षय पटेल का दावा है कि EVM के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। अक्षय पटेल ने ये भी कहा कि कांग्रेस हारी तो सड़क पर निकल कर विरोध होगा, जो बेकाबू हो जाएगा।
आपको बता दें कि राज्य में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनावों में पिछले 22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी और सत्ता का सूखा झेल रही कांग्रेस ने वोटरों को अपनी तरफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सामाजिक समीकरणों के गठजोड़ और तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप के बाद राज्य में चुनाव सम्पन्न हुए तो एक्जिट पोल के नतीजों ने नई बहस को खड़ा कर दिया। इस बार जहां कांग्रेस को 22 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद थी उसे एक्जिट पोल ने खारिज कर दिया। सभी चैनलों के एक्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया है।