Video: पंजाब का ड्रग एडिक्ट युवक हेरोईन के नशे में बैठ गया पटरी पर, ट्रेन से टांगे काटने के बाद ही की उठने की कोशिश

पंजाब के युवा ड्रग की चपेट में आकर किस कदर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, इसकी बानगी एक वीडियो में देखने को मिली। यहां एक ड्रग एडिक्ट युवक ने हेरोईन का सेवन किया और नशे में पटरी पर बैठ गया। सामने से ट्रेन आती देख उसने खुद को बचाने की कोशिश नहीं की। ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए। युवक नशे में इस कदर धुत्त था कि पैर कटने के बाद उसने उठने की कोशिश की। जब वह ऐसा नहीं कर सका तो खुद से पैर उठाने का प्रयास किया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। यह पहला मामला नहीं है। बल्कि इससे पहले भी एक इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ड्रग के नशे में युवक पटरी पार कर रहा था और अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया था।.

 

यह घटना उस पंजाब की है, जिसे हरित क्रांति का नायक कहा गया। जिसकी पहचान देश में सबसे ज्यादा अनाज उपजाने वाले राज्य के रूप में रही। एक खुशहाल प्रदेश के रूप में लोग इसे जानते रहे। लेकिन आज यहां के युवा नशे की चपेट में आकर जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। ऐसी खबरें अक्सर पूरे प्रदेश से आती रहती है। सरकार भले ही यह कहती है कि पंजाब में नशे की समस्या नहीं है, लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और है। इस वीडियो ने एक बार फिर पंजाब के युवाओं के बीच बढ़ते ड्रग के सेवन को उजागर किया है। यह वीडियो बताने को काफी है कि पंजाब की युवा पीढ़ी किस तरह बर्बाद हो रही है।

आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में नशे के आदि अधिकतर लोगों की उम्र 16 से 35 साल के बीच है। अफीम, चरस, हेरोइन और बार्बिचुरेट का इस्तेमाल पंजाब के युवा कर रहे हैं। जिनके पास कम पैसे हैं, वे शराब का सेवन कर रहे हैं। कुछ लोग तो खांसी के सिरप को भी नशे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

ड्रग्स की समस्या से जूझ रहे पंजाब में इसका कारोबार करने वालों के लिए अमरिंदर सरकार फांसी की तैयारी में है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो केंद्र सरकार से ये सिफ़ारिश करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में बीते 2 जुलाई को यह निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *