बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन का बेटे संग समुंदर की लहरोंके बीच मजा लेते फोटो पसंद आई मीडीया में

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन भले ही फिल्मों में काम न करती हों लेकिन वह लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती हैं। आए दिन ही वह इंस्टाग्राम पर अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती रहती हैं। फिल्मों से दूर लीजा पिछले दिनों से वह अपने बेटे की देखभाल कर रही हैं। वह इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। ऐसे में लीजा हेडन फिर एक बार अपने बेटे के साथ कुछ तस्वीरों को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं। (All Photos- Lisa Haydon Instagram)
दरअसल, हाल ही लीजा ने अपने बेटे के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में लीजा अपने बेटे के साथ अंडर वाटर में नजर आ रही हैं। लीजा की तरह उनका बेटा भी काफी एडवेंचर्स है। पानी के अंदर जाने के से वह रोने की बजाए आराम से बुलबुले छोड़ सासें ले रहा है। वह हल्की स्माइल भी करते दिख रहा है।
वहीं एक और अन्य तस्वीर में लीजा अपने बेटे जैक के साथ समुंदर की लहरों के बीच कुर्सी पर आराम फरमाते दिख रही हैं। बिकनी लुक में लीजा से लिपटे हुआ उनके बेटे की यह तस्वीर भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
इससे पहले लीजा ने Hello मैग्जीन के लिए एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह काफी ग्लैमरस दिख रही हैं।
फिल्मों से दूर लीजा इन दिनों अपने बेटे की देखभाल कर रही हैं और साथ एक कुछ छोटे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं।
लीजा ने आयशा, क्वीन, रास्कल्स, शौकीन. हाउसफुल 3 और ए दिल मुश्किल जैसी फिल्मों में काम किया है।
इसके अलावा वह हिंदी और इंग्लिश वेब सीरीज में भी नजर आती हैं।