पूजा करता कुत्ता देखा है? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो

हर किसी का अपना तरीका होता है भगवान को खुश करने का। हर कोई अपनी श्रद्धा और हैसियत के मुताबिक भगवान की पूजा करता है और उन्हें खुश करके अपने मन की मुराद उनके सामने रखता है। आपने इंसानों को पूजा करते तो देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी कुत्ते को आपने भगवान के सामने हाथ जोड़े देखा है। जाहिर सी बात है आपने नहीं देखा होगा। सोशल मीडिया पर इस वक्त भगवान की पूजा करते हुए एक कुत्ते का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में छोटा सा और बहुत ही क्यूट सा डॉगी भगवान के मंदिर के सामने बैठा हुआ दिख रहा है। पहले तो डॉगी शांति से भगवान के सामने बैठता है, लेकिन कुछ ही समय बाद वह भौंकने लगता है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि वह भगवान से कुछ बात की शिकायत कर रहा है। कुछ देर बाद डॉगी अपने पैरों पर खड़े हो जाता है और हाथ जोड़ लेता है। इस वीडियो को बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो है कहां का। केवल यूट्यूब पर ही नहीं बल्कि फेसबुक पर भी इसे काफी शेयर किया जा रहा है।