LIVE दबंग दिल्ली vs पटना पाइरेट्स, Pro Kabaddi 2017 Live Score: PATNA ने की 36-34 से जीत दर्ज
Pro Kabaddi Live Score 2017: प्रो कबड्डी लीग 2017 में 26 सितंबर को दूसरा मैच दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच मैच खेला जा गया, जिसमें पटना ने 2 अंक से जीत दर्ज की। मुकाबले में दिल्ली मैच के चौथे मिनट में ही ऑलआउट हो चुकी थी। अंकतालिका पर नजर डालें तो 17 में से 9 मैच जीतकर पटना के 60 प्वाइंट्स हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली 15 में से 10 मैच हारकर सिर्फ 30 अंक ही जुटा सका है। बता दें कि दिल्ली अपने घर में भी हार के सिलसिले को नहीं तोड़ पा रही है। रविवार (24 सितंबर) को उसने हरियाणा स्टीलर्स से मात खाते हुए घर में हार की हैट्रिक पूरी की थी। त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 42-24 से मात दी।
दिल्ली की टीम राकेश कुमार (7 अंक), दीपक कुमार दहिया (6) अंक और नीरज कुमार (4 अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन के आगे शुरू से ही बैकफुट पर रही। हरियाणा ने उसे 10वें मिनट तक 12-6 से पीछे कर दिया था। काफी प्रयासों के बाद भी दिल्ली इस अंतर को पाट नहीं पाई और पहले हाफ की समाप्ति तक हरियाणा ने उस पर 23-9 की विशाल बढ़त ली।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017 Live Score, Dabang Delhi vs Patna Pirates:
-पटना पाइरेट्स ने 36-34 से जीत हासिल की।
-प्रदीप नरवाल ने सुपर रेड में दिल्ली के 3 डिफेंडर्स आउट किए। पटना 36, दिल्ली 31
-38वें मिनट दोनों टीमें 31-31 की बराबरी पर हैं।
-डू ऑर डाई रेड में सतपाल मोनू को टैकल की कोशिश में आउट। दिल्ली 31, पटना 31
–सतपाल ने प्रदीप नरवाल को सुपर टैकल किया। दिल्ली 30, पटना 30
-जवाहर डागर ने रोहित बालियान को टैकल किया। पटना 30, दिल्ली 28
-मिराज शेख को प्रदीप नरवाल ने दबोचा। दिल्ली 28, पटना 29
-पटना ने 22वें मिनट तक 28-26 से लीड बना रखी है।
-मैच के 27वें मिनट पटना ऑलआउट। दिल्ली 24, पटना 23
-डू ऑर डाई रेड में प्रदीप ने अंक लिया। पटना 22, दिल्ली 20
-मिराज शेख की सफल रेड। पटना 21, दिल्ली 20
-जयदीप सेल्फ आउट। पटना 21, दिल्ली 18
-अबोफजल ने रेड में 2 अंक लिए। पटना 18, दिल्ली 16
-रोहित बालियान की सफल रेड। पटना 18, दिल्ली 14
-प्रदीप नरवाल 7 अंक ले चुके हैं।
-दूसरा हाफ शुरू।
–पहले हाफ तक पटना ने 18-13 से लीड बनाई।
-प्रदीप नरवाल 5 रेड में सिर्फ 2 प्वाइंट बना सके हैं। दिल्ली 13, पटना 18
-सतपाल नरवाल ने मोनू गोयत को डबल थाई होल्ड किया। पटना 17, दिल्ली 12
–दिल्ली का उलटफेर 16वें मिनट पटना ऑलआउट। दिल्ली 11, पटना 16
-डू ऑर डाई रेड में विजय को सतपाल नरवाल ने एंकल होल्ड किया। दिल्ली 6, पटना 13
-दिल्ली के रोहित बालियान ने मोनू गोयत को एंकल होल्ड किया। दिल्ली 4, पटना 13
-दबंग दिल्ली ने प्रदीप नरवाल को मैच में पहली बार आउट किया। दिल्ली 2, पटना 13
-प्रदीप नरवाल ने सफल रेड की। दिल्ली 1, पटना 13
-दबंग दिल्ली के अबोफजल टैकल। पटना 12, दिल्ली 1
-दिल्ली को छठे मिनट पहला अंक मिला। मोनू गोयत डैश आउट। दिल्ली 1, पटना 11
-अशोक पालकर रेड में आउट। पटना 11, दिल्ली 0
–3:15 मिनट में दिल्ली ऑलआउट। पटना 10, दिल्ली 0
-पटना ने पहले ढाई मिनट तक 5 अंक की लीड बना ली है। दिल्ली खाता तक नहीं खोल सका।
-प्रदीप नरवाल ने पहली ही रेड में 3 अंक जुटाए।
-मिराज शेख पहली रेड में कोई अंक नहीं जुट सके।
–पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-प्रदीप नरवाल दिल्ली को भारी पड़ सकते हैं।
-दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। मगर दिल्ली की स्थिति फिलहाल बेहद खराब है।
-मैच शुरू होने में 15 मिनट शेष।