LIVE पटना पाइरेट्स vs गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स, Pro Kabaddi 2017 Live Score: GFG ने 30-29 से की 10वीं जीत दर्ज
Pro Kabaddi 2017 Live Score : प्रो कबड्डी सीजन-5 में 29 सितंबर को गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने 1 अंक से जीत दर्ज की। ये गुजरात की इस सीजन 10वीं जीत है। पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने कई मैचों में खुद के दम पर टीम को जीत दिलाने का काम किया है।
बता दें कि 26 सितंबर को काफी प्रयास के बाद भी दंबग दिल्ली अपने घर में हार के सिलसिले को रोक ना सकी थी। पटना पाइरेट्स ने मंगलवार को त्यागराज स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली को 36-34 से मात दी। पहले हाफ में पूरी तरह से पिछड़ने के बाद भी दिल्ली ने बेहतरीन वापसी की और पटना जैसी मजबूत टीम को परेशान कर दिया। एक समय स्कोर बराबरी पर था, लेकिन अंत के कुछ पलों में पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को जीत से महरूम रखा। प्रदीप ने 14 अंक लिए।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017 Live Score, Gujarat Fortune Giants vs Patna Pirates :
–पटना पाइरेट्स ने 30-29 से जीत दर्ज की।
-पटना ने टाइम आउट लिया। पटना 27, गुजरात 30
-पटना ने सुपर टैकल किया। गुजरात के पास 4 अंक की लीड बाकी।
-गुजरात ने टाइमआउट लिया। पटना 24, गुजरात 29
-पटना ने 35वें मिन सुपर टैकल किया। पटा 21, गुजरात 28
-डू ऑर डाई रेड में मोनू गोयत टैकल। पटना 19, गुजरात 28
-डू ऑर डाई रेड में चंद्रन रंजीत ने प्रदीप नरवाल को आउट किया। पटना 16, गुजरात 27
-प्रदीप नरवाल इस सीजन 242 प्वाइंट्स बना चुके हैं।
–मुकाबला खत्म होने में 10 मिनट बाकी। गुजरात 26-16 से आगे।
-चंद्रन रंजीत की सुपर रेड। गुजरात 26, पटना 14
-सचिन तंवर डैश आउट। गुजरात के पास 9 अंक की मजबूत लीड।
-रोहित गुलिया आउट। पटना 13, गुजरात 22
-प्रदीप नरवाल को सचिन ने डबल थाई होल्ड किया। पटना 12, गुजरात 21
–33वें मिनट पटना ऑलआउट। गुजरात के पास 6 अंक की लीड।
-विशाल माने आउट। गुजरात 14, पटना 11
-दूसरा हाफ शुरू।
–पहले हाफ तक गुजरात ने 13-11 से लीड बनाई।
-परवेज भैंसवाल ने प्रदीप नरवाल को दबोचा। गुजरात 11, पटना 11
-गुजरात ने मोनू गोयत को सुपर टैकल किया। गुजरात 10, पटना 11
-प्रदीप नरवाल को टैकल की कोशिश में अबोजार आउट। पटना 10, गुजरात 8
-डू ऑर डाई रेड में मोनू गोयत ने प्वाइंट लिया। गुजरात 6, पटना 9
-मोनू गोयत अभी तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। गुजरात 6, पटना 8
-डू ऑर डाई रेड में प्रदीप नरवाल ने अपना पहला अंक महेंद्र राजपूत को आउट कर जुटाया। पटना 8, गुजरात 5
–प्रदीप नरवाल पहले 10 मिनट तक कई अंक नहीं जुटा सके हैं। पटना 7, गुजरात 5
-मैच के 8वें मिनट पटना के पास 3 अंक की लीड। गुजरात 4
-प्रदीप नरवाल को लेफ्ट कॉर्नर ने दबोचा। पटना 5, गुजरात 4
-डू ऑर डाई रेड में विजय डैश आउट। गुजरात 3, पटना 3
-मैच के तीसरे मिनट मुकाबला 2-2 की बराबरी पर।
-सचिन को पटना ने दबोचा। पटना 1, गुजरात 0
–पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-मैच शुरू होने में 20 मिनट बाकी।
-पटना पाइरेट्स : W, L, W, W, T, W, W, L, T, W, L, W, T, L, T, W, W,W
-गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स का इस सीजन सफर : L, W, T, L, L, W, W, T, W, W, W, W, W, L, T, W