Live Cricket Score, Ind vs SA 1st ODI: फाफ डू प्लेसिस ने शतक जड़ साउथ अफ्रीका को संभाला

Live Cricket Score, India vs South Africa 1st ODI (इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका लाइव स्कोर, Ind vs SA Live Score): भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार (1 फरवरी) को किंग्समीड मैदान पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छठा विकेट गंवा दिया है। फिलहाल क्रीज पर फाफ डू प्लेसिस और फेहलुकवायो क्रीज पर मौजूद हैं। हाशिम अमला (16), जबकि क्विंटन डी कॉक (34) रन बनाकर आउट हुए। शानदार शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका को लगातार झटके लगे। इस बीच एडेन मर्कमर (9) अपना कैच हार्दिक पांड्या को थमा बैठे। वहीं जेपी ड्यूमिनी (12), जबकि डेविड मिलर (7) रन पर कुलदीप यादव के शिकार बने।

भारतीय टीम इस मैच में दो स्पिनरों के साथ ही उतरी है। कलाई के दोनों स्पिनर चाइनामैन कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिली है। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के रूप में दो मुख्य तेज गेंदबाज हैं, जबकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। वहीं चोटिल अब्राहम डिविलियर्स के स्थान पर एडिन मार्करम को टीम में जगह मिली है। क्रिस मॉरिस और अंदिले फेहुलकवायो के रूप में टीम में दो हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जबकि इमरान ताहिर के रूप में एक स्पिनर अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है।

Live Cricket Score, India vs South Africa 1st ODI Live Score (इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका लाइव स्कोर):

-पारी का 48वां ओवर जसप्रीत बुमराह के हाथों में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर दो रन के लिए दौड़। तीसरी बॉल पर फाफ डू प्लेसिस ने छक्का जड़ा। आखिरी बॉल चौका। साउथ अफ्रीका- 264/6 (48)

फाफ डू प्लेसिस ने अपना शतक पूरा किया। बुमराह के नौवें ओवर की पहली पांच गेंदों पर सिंगल। अंतिम बॉल पर कोई रन नहीं। भारत ने मुकाबले में अपना दबाव बना रखा है। साउथ अफ्रीका- 247/6 (47)

-भुवनेश्वर कुमार अपना 8वां ओवर डालते हुए। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर सिंगल। चौथी गेंद पर प्लेसिस ने चौका जड़ा।इस ओवर से 9 रन बने। साउथ अफ्रीका- 232/6 (46)

-युजवेंद्र चहल पारी का 44वां ओवर डालते हुए। दूसरी गेंद पर फेहलुकवायो ने छक्का लगाया। इस दौरान गेंद बाउंड्री के पास खड़े रहाणे के हाथों को छूती हुई निकली। साउथ अफ्रीका- 219/6 (44)

-तीसरा पावर प्ले शुरू हो चुका है। हार्दिक पांड्या अपना 7वां ओवर डालते हुए। पहली बॉल पर प्लेसिस ने सिंगल निकाला। अगली 4 गेंदों पर कोई रन नहीं। इस ओवर से कुल 2 रन बने। साउथ अफ्रीका- 210/6 (42)

क्रिस मॉरिस ने 40.2 ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर मैच का पहला छक्का लगाया। टीम ने अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं। अगली गेंद पर मॉरिस बोल्ड। भारत को छठी सफलता मिली। साउथ अफ्रीका- 208/6 (39)

दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय पारी पूरी हो चुकी है। कुलदीप यादव अपना आठवां ओवर डालते हुए। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर एक रन के लिए दौड़। इस ओवर से 3 रन। साउथ अफ्रीका- 191/5 (39)

-भुवनेश्वर कुमार अपना सातवां ओवर डालते हुए। पहली गेंद पर क्रिस मॉरिस ने चौका लगाया। अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। आखिरी बॉल पर प्लेसिस ने चौका लगाया। 37 ओवर में साउथ अफ्रीका 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना चुका है।

-जसप्रीत बुमराह पारी का 34वां ओवर डालते हुए। आखिरी गेंद पर क्रिस मॉरिस ने चौका जड़ा। टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। भारत बेहतरीन गेंदबाजी करता हुआ।

हार्दिक पांड्या अपना छठा ओवर डालते हुए। पहली दो बॉल पर कोई रन नहीं। अगली दोनों गेंदों पर सिंगल। पांचवीं बॉल पर डू प्लेसिस ने चौका लगाया। साउथ अफ्रीका ने इस ओवर से 7 रन बनाए। साउथ अफ्रीका- 149/5 (33)

-जसप्रीत बुमराह पारी का 32वां ओवर डालते हुए। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। दूसरी बॉल पर सिंगल। अगली चार गेंदों पर कोई रन नहीं। मेजबान टीम को तेजी से रन बनाने की दरकार। साउथ अफ्रीका- 142/5 (32)

-युजवेंद्र चहल के 7वें ओवर से साउथ अफ्रीका ने 3 रन जुटाए। वहीं पांड्या ने भी अपने 5वें ओवर में 3 रन दिए। भारत ने मुकाबले में अपना दबदबा बना रखा है। साउथ अफ्रीका- 141/5 (31)

-नए बल्लेबाज के रूप में क्रिस मॉरिस आ चुके हैं। हार्दिक पांड्या अपना चौथा ओवर डालते हुए। पहली दो गेंदें डॉट। अगली बॉल पर सिंगल।

फाफ डू प्लेसिस ने 27.1 ओवर में अपना वनडे का 30वां अर्धशतक पूरा किया। कुलदीप यादव के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर कैच आउट। भारत को पांचवीं सफलता मिली। साउथ अफ्रीका- 134/5 (28)

टीम इंडिया को चौथी सफलता मिल चुकी है। जेपी ड्यूमिनी कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हुए। ड्यूमिनी ने 18 गेंदों पर 12 रन बनाए। डेविड मिलर छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। साउथ अफ्रीका- 122/4 (26)

-केदार जाधव अपना दूसरा ओवर डालते हुए। पहली गेंद डॉट। अगली दो पर सिंगल। इस ओवर से कुल 4 रन बने। भारत बेहतरीन गेंदबाजी करता हुआ। डू प्लेसिस अपने अर्धशतक के बेहद करीब हैं। साउथ अफ्रीका- 120/3 (25)

-केदार जाधव ने अपने पहले ओवर में 8 रन दिए। वहीं अगला ओवर कुलदीप यादव के पास, जिसमें महज 3 सिंगल आए। साउथ अफ्रीका 24 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *