Live Cricket Score, Ind vs SL 2nd ODI: श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा और शिखर धवन की सतर्क शुरुआत

Live Cricket Score Online, India vs Sri Lanka 2nd ODI Live Score:  श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान थिसारा परेरा ने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों ही आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में कुछ शॉट्स जरूर लगाए हैं।अजिंक्य रहाणे ने पिछले चार वनडे मैचों में 50 से ऊपर का स्कोर किया था, इसके बावजूद भी उनके आज के मैच में टीम में जगह नहीं दी गई। भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच में एहतियात बरतने और पिछले मैच में की गई गलतियों से सीखने की जरूरत है। उसके सभी बल्लेबाजों को एक बार फिर अपना वही दम दिखाना होगा जो उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया था।

भारतीय बल्लेबाज आज संभलकर खेलना चाहेंगे। अगर धर्मशाला की तरह मोहाली वनडे में भी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप साबित होते हैं तो श्रीलंकाई टीम को इतिहास रचने का एक सुनहरा अवसर मिल जाएगा। वॉशिंगटन सुंदर को मिली टीम में जगह। सुंदर को वनडे टीम में केदार जाधव के स्थान पर जगह मिली है। जाधव चोटिल हो कर टीम से बाहर हो गए हैं।

Live Cricket Score Online, India vs Sri Lanka 2nd ODI Live Updates:

– अगर भारत को आज इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो इन दोनों में से किसी एक बल्लेबाज को लंबी पारी खेलनी पड़ेगी। धवन काफी तेज खेल रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर – 55/0

-धवन ने 11वें ओवर में दो चौके लगाकर टीम के रन रेट में कुछ बढ़ोत्तरी जरूर कर दी है। धवन अब खुलकर खेल रहे हैं। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर – 45/0

-भारतीय पारी धीमी गति से आगे बढ़ रही है। दोनों ही बल्लेबाज इस समय किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर –  33/0

सुरंगा लकमल भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी किया है। 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर – 29/0

-रोहित शर्मा आज कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। वह समय लेकर पहले खुद को सेट करने की कोशिश कर रहे हैं। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर – 27/0

-एंजेलो मैथ्यूज पिछली मैच की तरह ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ आठ रन दिए हैं। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20/0

-रोहित शर्मा ने चौके के साथ पारी की शुरुआत की है। इसके साथ ही शिखर धवन भी आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर – 16/0

-रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर उतर चुके हैं। भारत की ओर से सुंदर वॉशिंगटन आज अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं।

-अजिंक्य रहाणे ने पिछले चार वनडे मैचों में 50 से ऊपर का स्कोर किया था, इसके बावजूद भी उनके आज के मैच में टीम में जगह नहीं दी गई। 

-श्रीलंकाई टीम पिछले मैच में अपने प्रदर्शन से सातवें आसमान पर होगी, लेकिन वह इस बात को भलीभांती जानती है कि मेजबान जख्मी शेर है जो हर स्थिति में वापसी करने का माद्दा रखता है। ऐसे में वह किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहेगी।

-गेंदबाजी विभाग में भारत को हालांकि अपना कमाल दिखाने का पिछले मैच में ज्यादा मौका नहीं मिला था, लेकिन जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और पांड्या ने एक-एक विकेट जरूर लिए थे। वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

-पिछले मैच में पदार्पण करने वाले श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या जैसे युवा बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा था तो कप्तान रोहित, शिखर धवन और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी विफल रहे थे।

-भारतीय टीम को मिली हार से लोग लगातार रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में देखाना दिलचस्प होगा कि रोहित इस सीरीज में किस तरह वापसी करते हैं।  

-विराट कोहली इस सीरीज में नहीं हैं, ऐसे में पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे को अंतिम एकादश से बाहर रखने का फैसला टीम प्रबंधन की रणनीति पर सवाल खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *