लोकसभा चुनाव 2024: एग्ज़िट पोल्स के अनुमानों में किसे मिल रही है बढ़त,

शनिवार शाम लोकसभा की 57 सीटों के लिए सातवें चरण की वोटिंग ख़त्म होने के साथ-साथ 18वीं लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए मतदान ख़त्म हो गया.

चुनाव आयोग के अनुसार सातवें चरण में शाम के 8 बजकर 45 मिनट तक 59.45 फ़ीसदी वोटिंग हुई है.

इसके साथ ही एग्ज़िट पोल्स के अनुमान भी आने शुरू हो गए हैं. इनमें से अधिकतर में बीजेपी के गठबंधन वाली एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है.

18वीं लोकसभा चुनावों के लिए मतदान सात चरणों में हुआ. 16 मार्च को चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हुई और 19 अप्रैल का मतदान हुआ. चार जूनस को वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा के साथ ये प्रक्रिया ख़त्म होगी.

लोकसभा चुनावों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए चुनाव कराए गए हैं. जहां आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा के लिए मतों की गिनती का काम 4 जून को होगा, वहीं अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए मतों की गिनती 2 जून को होगी.

दावे-प्रतिदावे:

सातवें चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही अलग-अलग पक्षों से जीत के दावे भी किए जा रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि बीजेपी 370 सीटें जीतेगी और एनडीए गठबंधन को 400 सीटें मिलेगी.

उनका दावा है कि एनडीए गठबंधन को उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में बीते चुनावों की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुल खड़गे ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन 295 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा.

2019 के चुनावों के नतीजों की बात करें तो नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे, जिनमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने कुल 353 सीटें हासिल की थीं.

बीजेपी ने अकेले ही 303 सीटें हासिल की थीं, जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं. कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को 92 सीटें हासिल हुई थीं.

वहीं 2014 में ‘मोदी लहर’ के कारण बीजेपी को 282 और एनडीए को 336 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस को 44 और यूपीए को 59 सीटें मिली थीं.

क्या कह रहे एग्ज़िट पोल्स?

एग्ज़िट पोल्स

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें

बीपी-सीवोटर के अनुमानों में एनडीए 353-383 सीटों पर चुनाव जीत सकती है, वहीं इंडिया गठबंधन 152-182 सीटों पर और अन्य पार्टियों को 4-12 सीटें मिल सकती हैं.

इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 371-401 और कांग्रेस को 109-139 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य पार्टियों को 28-38 सीटें मिल सकती हैं.

एग्ज़िट पोल बीजेपी को 319-338, कांग्रेस को 64-52, डीएमके को 15-19, तृणमूल कांग्रेस को 14-18, जडयू को 11-13, आरजेडी को 2-4, आम आदमी पार्टी को 2-4 और समाजवादी पार्टी को 10-14 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेडी को 4-6, शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट को 10-12, शिव सेना शिंदे गुट को 5-7 और टीडीपी को 12-16 सीटें मिल सकती हैं.

रिपब्लिक टीवी-पीएमएआरक्यू मैट्रिज के एग्ज़िट पोल में एनडीए को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. एनडीए को 359 सीटों पर और इंडिया गठबंधन को 154 सीटों जीत मिलने का आकलन लगाया गया है. वहीं 30 सीटें अन्य पार्टियों को मिल सकती हैं.

जन की बात के एग्ज़िट पोल के आंकड़ों के अनुसार एनडीए के खाते में 377 सीटें जा सकती हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को 151 सीटों पर और अन्य पार्टियों को 15 सीटों पर जीत सकती है.

इस एग्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को 327 सीटों पर और कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत मिल सकती है.

इंडिया न्यूज़- डी-डायनामिक्स के एग्ज़िट पोल के अनुसार एनडीए को 371 और इंडिया गठबंधन को 125 सीटें मिलने का आकलन किया गया है. इसके अनुसार अन्य पार्टियों को 47 सीटें मिल सकती हैं.

एग्ज़िट पोल में 315 सीटें बीजेपी, 60 सीटें कांग्रेस, 19 सीटें टीएमसी, 3 सीटें आम आदमी पार्टी, 10 सीटें समाजवादी पार्टी, 5 सीटें एनसीपी और 8 सीटें शिव सेना शिंदे गुट के खाते में जाने का अंदाज़ा लगाया गया है. BBC.