बीजेपी विधायक के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखना कांग्रेसी नेता को पड़ा महंगा, बदमाशों ने किया हमला
मध्य प्रदेश में कांग्रेसी नेता पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। हमले में घायल कांग्रेस के पनागर विधानसभा के आईटी सेल अध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने बीजेपी विधायक सुशील इंदु तिवारी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है।
पनागर विधानसभा के आईटी सेल अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा शनिवार(12 मई) की देर रात पत्ती चौराहे पर मौजूद थे। इस दौरान रात करीब दो बजे बगैर नंबर वाली कार से आए नकाबपोश लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। बेसबाल के डंडों से जमकर पिटाई की। सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंचती, हमलावर फरार हो चुके थे।पुलिस ने घायल कांग्रेस नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
भाजपा के विधायक और उनके गुंडे कांग्रेस की बढ़ती सोशल मीडिया की लोकप्रियता से घबरा गए है
कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया के पनागर (जबलपुर) विधानसभा के समन्वयक दीपक विश्वकर्मा के ऊपर रात्रि को प्राणघातक हमला इसी बात का प्रमाण है
कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जनता के मुद्दे उठाता रहेगा pic.twitter.com/78cWEInjFs— MP Congress (@INCMP) May 12, 2018
दीपक विश्वकर्मा के मुताबिक उन्होंने पनागर विधानसभा इलाके में जल संकट से बेपरवाह विधायक इंदु तिवारी की ओर से आयोजित संगीत कार्यक्रम को लेकर 11 मई को फेसबुक पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट से विधायक समर्थक नाराज होकर उनके कार्यालय से धमकियां देने लगे। धमकी नजरअंदाज करने पर विधायक समर्थकों ने हमला कर दिया। दीपक के मुताबिक हमले के दौरान हमलावर कह रहे थे-फिर फेसबुक पोस्ट डालेगा तो जान से हाथ धो बैठेगा।
दरअसल विधायक सुशील तिवारी ने फिल्म अभिनेता कृष्णा अभिषेक, अभिनेत्री क्लॉडिया सिएस्ला, गुरु रंधावा को बुलाकर विधानसभा क्षेत्र में संगीत कार्यक्रम कराया था। इस पर कांग्रेसियों ने आरोप लगाया था कि इलाके में जलसंकट है, लोग जूझ रहे हैं मगर बीजेपी विधायक संगीत कार्यक्रम करा रहे हैं। इसको लेकर जब दीपक विश्वकर्मा ने पोस्ट लिखा तो उन पर विधायक समर्थकों ने हमला कर दिया।