एमपी की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बता ट्रोल हुए शिवराज, लोग बोले- भोपाल से मंगल जाने की कर रहे तैयारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके एक बयान की वजह से इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। शिवराज ने अपने अमेरिका के दौरे के दौरान वहां की सड़कों की तुलना मध्य प्रदेश की सड़कों से की, जिसकी बाद से ही सोशल मीडिया के एक धड़े ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एमपी के सीएम ने वॉशिंगटन में कहा, ‘जब मैं यहां एयरपोर्ट पर उतरा और सड़कों से मैंने सफर तय किया तब मुझे महसूस हुआ कि मध्य प्रदेश की सड़कें यूएस की सड़कों से बेहतर हैं।’ शिवराज सिंह चौहान ने यह बात वॉशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। लोगों ने कहा, ‘अब आप भी जुमलेबाजी सीख गए।’ इसके अलावा लोगों ने यह भी कहा कि शिवराज अब भोपाल से मंगल जाने की तैयारी में हैं। बता दें कि चौहान इस वक्त 6 दिवसीय यूएस दौरे पर हैं।

उन्होंने कहा, ‘कुछ सालों पहले एमपी की सड़कों की हालत काफी खराब थी, लेकिन जब 12 साल पहले मैं वहां का मुख्यमंत्री बना, तब मैंने सोचा कि अगर किसी राज्य का बुनियादी ढांचा ही कमजोर हो तो ऐसे में वह विकास कैसे करेगा। हमारा पहला उद्देश्य वहां सड़कों की हालत सही करना था और नई सड़कें बनाना था। आज हमने एमपी में 1.75 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कर दिया है और वहां के सभी गांव भी सड़कों से जुड़े हुए हैं।’

सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बयान को जुमलेबाजी बताकर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स ने कहा कि कहीं एमपी सीएम मजाक तो नहीं कर रहे? वहीं कुछ लोगों ने यह तक कह दिया कि शिवराज की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए शायद वे ऐसी बातें कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने विकास के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि अब विकास सही में पगला गया है। इसके अलावा कुछ लोगों ने एमपी की पानी भरी सड़कों की फोटो भी ट्विटर पर डाली है।

छ लोगों ने एमपी की पानी भरी सड़कों की फोटो भी ट्विटर पर डाली है।

Replying to @ANI

Hehehehhe …. Is this a joke ?

Replying to @GeetKaur1984 @ANI

SHAVraj भी जुमले सीक गया जूमलेबाज से । ???

View image on Twitter

With the help of Elon Musk, Shivraj Singh is building this road which connects Bhopal to Mars. What a CM! #MPRoads

Inka thabiyath toh teekh hai na ??

बता दें कि एमपी सीएम शिवराज ने USISP फोरम के सदस्यों की मीटिंग में जीएसटी पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘भारत इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी तेजी से आर्थिक विकास कर रहा है। जीएसटी खेल को बदल देने वाला टैक्स रिफॉर्म है। वन नेशन, वन टैक्स, वन मार्केट किसी भी निवेशक का सपना पूरा होने जैसा है। जीएसटी ने भारत में व्यापार को और भी आसान कर दिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *