दिल्ली: लाखों का सामान लेकर फरार हुई नौकरानी का कोई सुराग नहीं
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में मालिक की आंखों में धूल झोंककर सोते समय उन्हें घर में बंद कर लाखों का सामान लेकर फरार होने वाली नौकरानी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। खिचड़ीपुर इलाके में घटित इस घटना की जांच में पता चला है कि नौकरानी एक दिन पहले ही पीड़ित परिवार के यहां काम करने आई थी। विश्वास जीतने के लिए उसने रात में मालिक के परिवार को खाना खिलाया और जैसे ही मालिक और उनकी पत्नी सोने गए। रात में नौकरानी ने दोनों को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगाई और लाखों का माल लेकर चंपत हो गई। सुबह देर से नींद खुली तो परिवार ने खुद को कमरे में कैद पाया। किसी तरह दरवाजा खोलवाया तब जाकर वारदात का अहसास हुआ। परिवार ने कल्याणपुरी थाने में केस दर्ज कर फरार नौकरानी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पुष्पा राठी पति पवन राठी के साथ खिचड़ीपुर इलाके में रहती हैं। उन्होंने अपने एक साथी के द्वारा बरेली से बुलाकर घर के कामकाज के लिए उसे नौकरानी का काम दिया था। साथ ही चार महीने का अग्रिम वेतन और पांच हजार रुपए हर महीने वेतन तय किया गया। वारदात की रात नौकरानी पिंकी ने राठी परिवार को अच्छा खाना खिलाया। उसके बाद परिवार के लोग सो गए। दूसरे दिन वह सुबह उठे तो कमरे का दरवाजा बंद पाया। बाहर से कुंडी लगी हुई थी। संदेह होने पर उन्होंने अंदर से पिंकी को आवाज लगाई लेकिन कोई जबाब नहीं मिला तो किसी तरह खिड़की से हाथ डालकर दरवाजा खोला गया। कमरों में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। दोनों मोबाइल फोन गायब थे। साथ ही एक लाख नगदी, जेवरात और 10 जोड़ी कपड़े गायब मिले। कल्याणपुरी थाने में नौकरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।