शादी से किया इनकार तो किया आपत्तिजनक तस्वीरों को लेकर ब्लैकमेल और पोस्ट की सोशल मीडिया में
 
			
शादी करने से इनकार करने पर एक युवक ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरों को लेकर ब्लैकमेल करना शुरू किया। जब युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने युवती की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने ये तस्वीरें युवती के होने वाले ससुराल में भी भेज दी। जिसके बाद महिला का रिश्ता टूट गया। आरोपी की उम्र 24 साल है और वह एक गारमेंट स्टोर का मालिक है। आरोपी की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट की धारा 67 और 67बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में युवती ने बताया कि 17 साल की उम्र में आरोपी ने उसका यौन शोषण किया था।
युवती ने बताया कि साल 2016 में आरोपी ने उसे नशे की दवा दी और फिर उसके साथ कथित रूप से रेप किया। युवती के मुताबिक आरोपी ने उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींची और इन्हीं तस्वीरों के आधार पर वह युवती को ब्लैकमेल करता था। युवती ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ अप्रैल 2016 तक रेप किया।
युवती ने पुलिस को बताया कि जुलाई 2018 में उसके घरवालों ने शादी तय कर दी और उसकी सगाई हो गई। इसके बाद आरोपी युवती को ब्लैकमेल करने लगा। वह उसपर दबाव बनाता था कि युवती अपनी शादी तोड़कर, उससे शादी कर ले। युवती ने जब इस बात से इनकार किया तो आरोपी ने उसका फेक अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो शेयर कर दिए। आरोपी ने महिला के ससुराल वालों को भी ये तस्वीरें भेज दी, जिससे उसका रिश्ता टूट गया। आखिर में परेशान होकर युवती ने पुलिस में उसकी शिकायत की।
