बेटी की शादी उसके प्रेमी से तय किए जाने के विरोध में पिता ने चार लोगों को मौत के घाट उतारा
पाकिस्तान में एक शख्स ने बेटी की शादी प्रेमी से तय किए जाने पर अपने ही पारिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। शख्स बेटी की शादी उसके प्रेमी से तय किए जाने पर खिलाफ था। मामले में पंजाब प्रांत के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मारी गांव के आसिफ शाह ने अपनी पत्नी रुकईया, बेटी कोमल (26), रिदा (24) और 15 वर्षीय बेटे अश्तर की गोली मारकर हत्या कर दी। अश्तर ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने आगे का कि आरोपी शख्स के खिलाफ उसके बेटे ने एफआईआर दर्ज कराई है।जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) इबादत निसार ने बताया कि आरोपी शख्स एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर है।
रिपोर्ट के अनुसार कोमल के प्रेमी ने उसके घर विवाह का प्रस्ताव भेजा लेकिन कोमल का पिता आसिफ इस विवाह के खिलाफ था। विरोध के बाद भी परिवार ने प्रेमी से विवाह के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। डीपीओ के अनुसार इसपर आसिफ और परिवार के बीच काफी बहस हुई। इस दौरान आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि विवाह के मामले पर दोबारा बात की गई तो वह परिवार में सभी की हत्या कर देगा।
डीपीओ ने आगे बताया कि आरोपी के परिवार ने इसके बाद भी नहीं मानी और कोमल का विवाह उसके प्रेमी तय कर दिया। इससे गुस्साए आसिफ ने पत्नी समेत तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार इस घिनौने अपराध को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।