उत्तर प्रदेश में खेत में बकरी घुस आई तो दबंगो ने दलित महिला को पीट-पीट कर मार डाला
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दलित के खिलाफ हिंसा का मामला सामने आया है। यहां एक दलित महिला की बकरी दूसरे के खेत में घुस गई तो दबंग ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है। दलित महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक 30 वर्षीय शक्स को सोमवार (25 जून, 2018) को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शख्स ने दलित महिला की बकरी उसके खेत में घुसने में हत्या कर दी। घटना रविवार शाम फतेहपुर जिले के ललौली पुलिस स्टेशन के दतौली गांव की है।
स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) राजेश मौर्य ने बताया कि रानी देवी (65) अपनी दो बकरियों को चरा रहीं थीं इस दौरान एक बकरी आरोपी शालू सिंह के खेत में घुस गई। इसपर आरोपी में महिला से संग मारपीट शुरू कर दी। जब महिला ने आपत्ति जताई तो नशे में धुत आरोपी ने दलित महिला को लाठी से मारना शुरू कर दिया। घटना के बाद महिला घर पहुंची तो 500 मीटर की दूरी पर उसकी मौत हो गई। रानी देवी चार बेटियों और पति राजा राम संग रहती थीं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ आईपीसी के धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह शिकायत रानी देवी के पति ने दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया आरोपी के खिलाफ इसके अलावा एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि राज्य में इससे पहले भी दलितों के खिलाफ अपराध के मामले में सामने आते रहे हैं।