बोरे में मिला कटा हुआ सांड का सिर तो भीड़ ने की पीट-पीटकर मुस्लिम शख्स की कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार को सांड काटने के आरोप में लोगों की भीड़ ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने 4-5 आरोपियों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि यह घटना सतना जिले के बडेरा पुलिस स्टेशन के अमगार गांव की है। जहां गुरुवार की रात गांव के दो लोगों ने देखा कि पशुओं के साथ कुछ लोग जा रहे हैं। इस पर गांववासियों ने गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। जिस पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और 2 लोगों रियाज और शकील को पकड़ लिया। इसके बाद पशु काटने के आरोप में लोगों की भीड़ ने रियाज और शकील को पीटना शुरु कर दिया।

शुक्रवार तड़के पुलिस को हंगामे की सूचना मिली। जिस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती रियाज दम तोड़ चुका था, वहीं शकील की हालत गंभीर थी। जिसे बाद में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि उसे मौके से एक बोरे में कटा हुआ सांड का मांस बरामद हुआ है, वहीं दो सांड मौके पर बंधे हुए भी मिले हैं। सतना के एसपी राजेश हिंगांकर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि रियाज और शकील पर गांववालों ने हमला किया था। फिलहाल 4-5 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां बेकाबू भीड़ ने पालतु पशुओं को काटने के आरोप में लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इससे पहले इसी तरह के मामले में झारखंड के रामगढ़ जिले में भी एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पास से मांस के टुकड़े बरामद हुए थे, जिसके बाद बेकाबू भीड़ ने अलीमुद्दीन उर्फ असगर अली को पीटना शुरु कर दिया और उसकी गाड़ी में आग लगा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *