झारखंड में एक शिक्षिका का सिर काट डाला और मृतक महिला के कटे सिर को हाथ में ले घूमता रहा

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार को एक विक्षिप्त व्यक्ति ने एक शिक्षिका का सिर काट दिया. इसके बाद वह कटे सिर को लेकर गलियों में घूमने लगा. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकुरू हेरेसा (35) खापसराय स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं. वह जब भी स्कूल आती, तो हरी हेमब्रोम (45) उन्हें घूरा करता था.

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार को एक विक्षिप्त व्यक्ति ने एक शिक्षिका का सिर काट दिया. इसके बाद वह कटे सिर को लेकर गलियों में घूमने लगा. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकुरू हेरेसा (35) खापसराय स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं. वह जब भी स्कूल आती, तो हरी हेमब्रोम (45) उन्हें घूरा करता था.

मीडीया रिपोर्ट के अनुसार , बीते मंगलवार को हरी ने सुकुरू को स्कूल से बाहर बुलाया. वह जैसे ही स्कूल परिसर से बाहर आईं, हरी ने उन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि शिक्षिका का सिर धड़ से अलग हो गया. इसके बाद हरी महिला का सिर लेकर घूमने लगा. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हरी का पीछा किया. बहुत आगे जाने के बाद हरी नजर आया. पुलिस जैसे ही उसके पास पहुंचती आरोपी वहां से भाग जाता. इस तरह करीब 5 किमी तक आरोपी पुलिस को दौड़ता रहा. काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. हरी के हाथों में हथियार भी था. पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया.

मृतिका की पहचान सुकुरू हेस्सा (38) के रूप में की गई. वह मूलत: खूंटी जिले की रहने वाली है. वर्तमान में शादी के बाद जमशेदपुर के परसूडीह सरजामदा में रह रही थी. लोगों ने बताया कि साल 2016 में सुकुरु हेस्सा यहां शिक्षिका थी. वह आरोपी हरि हेंब्रम के घर पर किराए पर रहती थी. एक कमरे के लिए शिक्षिका को 2000 रुपए देना पड़ता था.

पिछले चार महीनों से वह उसी गांव में अपने स्कूल के अध्यक्ष डूबी वारला के घर पर किराए पर रहने लगी थी. हरि हेंब्रम को इस पर आपत्ति थी. उसने इससे पहले भी शिक्षिका के साथ मारपीट की थी. शिक्षिका ने आरोपी की हरकतों के बारे में प्रिंसिपल को बताया था. आरोपी हरि हेंब्रम के विक्षिप्त होने की पुष्टि नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

, बीते मंगलवार को हरी ने सुकुरू को स्कूल से बाहर बुलाया. वह जैसे ही स्कूल परिसर से बाहर आईं, हरी ने उन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि शिक्षिका का सिर धड़ से अलग हो गया. इसके बाद हरी महिला का सिर लेकर घूमने लगा. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हरी का पीछा किया. बहुत आगे जाने के बाद हरी नजर आया. पुलिस जैसे ही उसके पास पहुंचती आरोपी वहां से भाग जाता. इस तरह करीब 5 किमी तक आरोपी पुलिस को दौड़ता रहा. काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. हरी के हाथों में हथियार भी था. पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया.

मृतिका की पहचान सुकुरू हेस्सा (38) के रूप में की गई. वह मूलत: खूंटी जिले की रहने वाली है. वर्तमान में शादी के बाद जमशेदपुर के परसूडीह सरजामदा में रह रही थी. लोगों ने बताया कि साल 2016 में सुकुरु हेस्सा यहां शिक्षिका थी. वह आरोपी हरि हेंब्रम के घर पर किराए पर रहती थी. एक कमरे के लिए शिक्षिका को 2000 रुपए देना पड़ता था.

पिछले चार महीनों से वह उसी गांव में अपने स्कूल के अध्यक्ष डूबी वारला के घर पर किराए पर रहने लगी थी. हरि हेंब्रम को इस पर आपत्ति थी. उसने इससे पहले भी शिक्षिका के साथ मारपीट की थी. शिक्षिका ने आरोपी की हरकतों के बारे में प्रिंसिपल को बताया था. आरोपी हरि हेंब्रम के विक्षिप्त होने की पुष्टि नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *