बहन के मानसिक रूप से बीमार जुड़वा बच्चों का दर्द बर्दाश्त नही कर सका तो बच्चों का ही घोंट दिया गला
हैदराबाद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी बहन के जुड़वा बेटों को मौत के घाट उतार दिया। तर्क दिया कि वह मानसिक रूप से परेशान बच्चों की देखभाल कोलेकर बहन की परेशानी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था, जिसकी वजह से गला दबाकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
सृजना रेड्डी और उसका 12 वर्षीय भाई विष्णुवर्धन रेड्डी की मल्लिकार्जुन रेड्डी ने अपने शहर के चैतन्यपुरी एरिया में हत्या की।हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, घटना का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक ने गौर किया कि आरोपी दो अन्य लोगों के साथ शव को कार से कहीं और ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहा था।जिस पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मल्लिकार्जुन और उसके दोस्त वेंकटरमि रेड्डी, कार ड्राइवर विवेक रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया। मल्लिकार्जुन रेड्डी दोनों बच्चों को नलगोंडा स्थित घर से शुक्रवार को लाया था।
उसने अपनी बहन लक्ष्मी और बहनोई श्रीनिवास रेड्डी से कहा था कि जुड़वा बच्चों को वह अपने घर तैराकी सिखाने के लिए ले जा रहा है। बच्चों के माता-पिता ने बताया कि बच्चे जन्म से ही मानसिक रूप से परेशान थे। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान जुड़वा बच्चों की देखभाल को लेकर बहन की परेशानी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। जिसके कारण उसने उन्हें मौत का घाट उतारा। उधर बच्चों के माता-पिता ने भी मल्लिकार्जुन के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया।