Video: पश्चिम बंगाल चुनाव में चुनाव अधिकारियों के सामने ही वोट के ठप्पे लगने का वीडियो हुआ वायरल
पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसा और कई और दूसरी तरह की गड़बड़ियों की कई शिकायतें के बाद नादिया जिले के मतगणना केंद्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स मतगणना केंद्र पर पुलिसवालों और चुनाव अधिकारियों के सामने ही वोट के ठप्पे लगा रहे हैं। यह वीडियो नादिया जिले का है। निलाद्री सुकुल नाम के एक निर्दलीय उम्मीदवार का कहना है कि वो यहां से टीएमसी उम्मीदवार से करीब 220 वोटों से आगे चल रहे थे, लेकिन तभी मतगणना केंद्र पर अचानक तृणमूल कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप ने हमला कर दिया और उन्हें धक्के देकर वहां से निकाल दिया गया। मैंने उन लोगों को गलत तरीके से वोट करते देखा है। इनका आरोप है कि वो लोग स्टाम्प अपने साथ लेकर आए थे और फिर एक के बाद बैलेट पेपर पर वो धड़ाधड़ स्टाम्प लगाने लगे। यह भी आरोप है कि वो लोग वहां से कुछ बैलेट पेपर लेकर भी चले गए।
इस मामले पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि इस सेंटर पर किशनगंज ब्लॉक के 112 ग्राम पंचायत, 21 पंचायत समिति और दो जिला परिषद सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती होनी थी। लेकिन जिस तरह से यहां हंगामा और गैरकानूनी तरीके से वोट डाले गए यह लोकतंत्र के लिए एक बुरा दिन है। नादिया जिले से बीजेपी अध्यक्ष महादेव सरकार ने कहा है कि यह निंदनीय है उन्होंने आरोप लगाया कि पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोका और अब बूथ पर आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं।