Manabadi SSC Results 2018 declared, TS 10th Results 2018: जारी हुए 10वीं परीक्षा के परिणाम
Manabadi SSC Results 2018 TS: तेलंगाना के 10th के स्टूडेंट्स का इंजतार खत्म हो गया है। रिजल्ट शाम को 7 बजे घोषित कर दिया गया है। बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज (27 अप्रैल) तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट आज शाम को 7 बजे जारी किया गया। अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर/हॉल टिकट/ एडिमिट कार्ड तैयार रखना है। ताकि रिजल्ट देखने के लिए जल्दबाजी न करनी पडे़। इस साल, बोर्ड ने नकल को रोकने के लिए विभिन्न उपाय किए थे। शिक्षा विभाग ने घोषणा की थी कि एक उम्मीदवार को परीक्षा के दौरान अकेले शौचालय में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, और यदि आवश्यक हो तो एक व्यक्ति उम्मीदवार को अनुरक्षण करेगा।
कुल मिलाकर 2,500 इनवीजिलेट थे, हर केंद्र को 15 इनविजिलेटर आवंटित किया गया था। डीजी कार्यालय से 148 फ्लाइंग स्क्वॉयड और 4 विशेष फ्लाइंग स्क्वॉयड भी बनाए गए थे। 2017 में कुल 5,38,226 स्टूडेंट्स ने एसएससी की परीक्षाएं दी थीं। जिसके परिणाम मई में जारी किए गए। पिछले साल, तेलुगू पेपर -1 का स्क्रीन शॉट परीक्षा शुरू होने के कुछ ही समय बाद वॉट्सऐप ग्रुप में डाल दिया गया था। इससे पुलिस जांच हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले साल बीएसई तेलंगाना ने 4 बजे परिणाम घोषित किए और कुल पास प्रतिशत 84.15 प्रतिशत था। 28,395 छात्र थे जो जुलाई में आयोजित उनकी सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं।
https://results.cgg.gov.in,
https://www.vidyatoday.in,
https://www.ExamResults.net,
https://www.vidyavision.com,
https://www.passorfail.in,
https://www.indiaResults.com,
https://www.manabadi.com,
https://www.schools9.com,
https://www.results.shiksha.