Maratha Kranti Morcha: महाराष्ट्र में शिवसेना सांसद की कार पर मराठा आरक्षण समर्थकों का हमला, बाल-बाल बचे
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थानीय निवासियों ने शिव सेना के सांसद चंद्र कांत खैरे के वाहन पर हमला बोल दिया। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक सांसद वहां एक समर्थक के अंतिम संस्कार और शवयात्रा में शामिल होने के लिए गए थे। इस युवक की मौत जल समाधि कार्यक्रम में हिस्सा लेते वक्त हो गई थी। ये कार्यक्रम महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग करने के लिए आयोजित किया था।
प्रदर्शन के दौरान हुई थी माैत : आरक्षण की मांग पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में 28 वर्षीय युवक काका साहेब दत्तात्रेय शिंदे भी हिस्सा लेने गया था। प्रदर्शन के दौरान शिंदे ने सिल्लोड तालुका स्थित कयगांव टोक में गोदावरी नदी में छलांग लगा दी। वह गंगापुर तालुका के कानडगांव का निवासी था। उसे नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया था।
सरकार देगी मुआवजा और नाैकरी : औरंगाबाद के डीएम उदय चौधरी ने एएनआई से कहा कि सरकार मृतक काकासाहेब शिंदे के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देगी। साथ ही उनके छोटे भाई को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। उधर मृतक के परिजनों ने मुख्यमंत्री फडणवीस के इस्तीफे की मांग करते हुए शव कब्जे में लेने से मना कर दिया था।
क्या चाहता है मराठा समुदाय : मराठा समाज अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण चाहता है। इसको लेकर पिछले साल मराठा समाज ने तकरीबन हर जिलों में मूक मोर्चा निकालकर सरकार को चेतावनी दी थी। लेकिन, अब इस मांग को पूरा करने के लिए विरोध प्रदर्शन और रैलियों का सिलसिला तेज हो गया है। फिलहाल, मराठा आरक्षण का मामला बांबे हाईकोर्ट में लंबित है।