एशियन गैम्स में कमबैक कर रहीं 3 बच्चों की मां मैरीकॉम, देश को और गोल्ड मेडल दिलाना चाहती हैं बॉक्सिंग क्वीन

South Asian Womens Boxing Championship,Vietnam, Mary Kom, mary come latest news, mary come comeback

बॉक्सिंग क्वीन मैरीकॉम काफी लंबे समय से खेल सुर्खियों से गायब थीं लेकिन अब वे एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं। मैरीकॉम फिर से मुक्केबाजी में अपना कमबैक कर सकती हैं। जी हां, तीन बच्चों की मां मैरीकॉम एक बार फिर से अपना जौहर दिखाने वाली हैं। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे भारत को और गोल्ड मेडल दिलाना चाहती हैं। लिहाजा यही वजह है कि वे एक बार फिर से कमबैक कर रही हैं।

South Asian Womens Boxing Championship,Vietnam, Mary Kom, mary come latest news, mary come comebackमैरीकॉम ने बताया कि वे 2018 के एशियन गेम्स में खेल सकती हैं। अभी उनके अंदर गजब की छमता है

 

South Asian Womens Boxing Championship,Vietnam, Mary Kom, mary come latest news, mary come comeback34 साल की मैरीकॉम 48 किलोग्राम में फिर से वापसी कर सकती हैं।

 

  • South Asian Womens Boxing Championship,Vietnam, Mary Kom, mary come latest news, mary come comeback
    Advertisementफिलहाल मैरीकॉम की नजर एशियाई चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स पर टिकी हुई है।

 

  • South Asian Womens Boxing Championship,Vietnam, Mary Kom, mary come latest news, mary come comeback
    Advertisementहालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान में काफी अच्छी बॉक्सर हैं लेकिन आपको ये भी बता दें कि बॉक्सिंग में इतिहास रचने वाली तो वही हैं।
  • South Asian Womens Boxing Championship,Vietnam, Mary Kom, mary come latest news, mary come comeback
    Advertisement1 अक्टूबर 2014 को मैरी ने इन्चिओन, दक्षिण कोरिया, एशियन खेलों में स्वर्ण जीत कर नया इतिहास रचा। वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय फीमेल बॉक्सर बनीं।

 

 

उन्होंने ये भी बताया कि अगर वे फिट रहीं तो टोक्यो ओलिंपिक्स भी खेलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *