Video: एटीएम के अंदर ही बच्‍ची बंदूक तानकर पिता से निकलवाए पैसे

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगे एक एटीएम में एक परिवार को पर बंदूक तानकर लूट की वारदात सामने आई है। 24 जनवरी रात करीब 8.30 बजे हुई इस घटना में एक परिवार पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में जैसे ही पैसे लेने पहुंचा एक युवक मुंह पर मास्क लगाए और हाथ में तमंचा लिए एटीएम के अंदर घुस गया। इस समय उस एटीएम में कोई गार्ड नहीं था। इसके बाद युवक ने आदमी पर तमंचा तान दिया लेकिन इससे बात ना बनते देख उसने पिता के साथ एटीएम के अंदर आई बच्ची पर तमंचा लगा दिया।  इसके बाद पिता ने अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पैसा निकाला। ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। करीब तीन मिनट लंबे इस वीडियो में पूरा परिवार साफ नजर आ रहा है। पीड़ित परिवार के बारे में जानकारी जो मिली है उसके अनुसार इंदौर के इंदिरानगर के रहने वाले निर्मित पटेल अपनी पत्नी और बच्ची के साथ वहां से गुजर रहे थे।

 

केसरबाग रोड पर पीएनबी का एटीएम पर वो करीब 1500 रुपए निकालने पहुंचे। उन्होंने एटीएम से 1500 रुपए निकाले ही थे कि एक नकाबपोश बदमाश एटीएम में घुस आया। बदमाश की धमकी के बाद उन्होंने करीब 8 हजार रुपए निकाले और बदमाश को दे दिए लेकिन वो इतने से नहीं माना और करीब 10 हजार रुपए लूटकर वहां से चला गया। इसके बाद निर्मित ने इस लूट की शिकायत अन्नपूर्णा थाने में की। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। देश में किसी एटीएम में हुई ऐसी लूट की ये पहली घटना नहीं है। पहले भी इस तरह की घटना सामने आती रही है लेकिन एटीएम में सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम नहीं होने पर ऐसी घटनाएं बार बार सामने आती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *