Video: महबबू मुफ्ती के यहां आयोजित इफ्तार पार्टी में बजता रहा राष्ट्रगान परंतु बैठे ही रहे लोग
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबबू मुफ्ती के यहां आयोजित इफ्तार पार्टी में कथित तौर से राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है। राष्ट्रगान के अपमान का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इफ्तार पार्टी के दौरान राष्ट्रगान बजाया जा रहा था, लेकिन हैरानी की बात है कि इफ्तार पार्टी में सैकड़ों लोग मौजूद थे लेकिन कोई भी राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा नहीं हुआ। इस कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यंत्री उमर अबदुल्ला भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल थे। इस कार्यक्रम का आयोजन खुद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती देख रही थीं। कार्यक्रम में बेहद खास मेहमानों को बुलाया गया था।
इस मामले में अभी तक महबूबा मुफ्ती की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि बीते गुरुवार (7 जून) को राज्य की मुख्यमंत्री महबबूा मुफ्ती ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इफ्तार में राज्यपाल एन.एन. वोहरा, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए थे। इस इफ्तार में सेना, पुलिस और नागरिक प्रशासन के भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Maj Gen GD Bakshi and Maj Gaurav Arya react on #RespectNationalAnthem
Maj Gen GD Bakshi and Maj Gaurav Arya react on #RespectNationalAnthem
Posted by Republic on Monday, June 11, 2018
ये वीडियो फेसबुक से किया गया है और AKN News इसकी सत्यता की पुष्टि नही करता
इधर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की इफ्तार पार्टी में राष्ट्रगान का सम्मान न करने के विवाद पर राज्य के डीजीपी का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि वो जिस दौरान वो इस पार्टी में मौजूद थे तब तक राष्ट्रगान के अपमान का मामला प्रकाश में नहीं आया था। उन्होंने कहा है कि इस वीडियो की पूरी जांच कराई जाएगी। उसके बाद ही कुछ नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। दरअसल यह मामला बेहद गंभीर है इसलिए पुलिस भी पूरी तरह तसल्ली करने के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रही है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले साल 2017 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी राष्ट्रगान का अपमान हुआ था। बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के प्रवेश के समय राष्ट्रगान बजाया जा रहा था और इस दौरान घाटी में अशांति व कश्मीर में हुई मौतों को लेकर पीडीपी-भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखी थी।