#MeToo: सुभाष घई को फिल्म स्कूल की जमीन मिलना होगा कैंसिल!

नई दिल्ली: #MeToo अभियान के चलते जहां कुछ डायरेक्टर्स को अपनी फिल्मों से हाथ धोना, कुछ एक्टर्स भी अब काम न मिलने के आसार नजर आ रहे हैं, वहीं इंडस्ट्री के शो मेन कहे जाने वाली डायरेक्टर सुभाष घई के लिए यह अभियान बड़ा घाटा करवाता नजर आ रहा है. हाल ही में अभिनेत्री केट शर्मा ने सुभाष घई का नाम #MeToo के साथ लिया था. वह महिला इतने पर ही नहीं रुकी उसने डायरेक्टर के खिलाफ मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया था. इसके बाद अब मुंबई के एक भाजपा नेता ने सुभाष घई के लिए जमीन देने का निणर्य रद्द करने की मांग की है.

भाजपा की मुम्बई इकाई के सचिव विवेकानंद गुप्ता ने ट्विटर पर सुभाष घई के खिलाफ इस एक्शन की मांग की है. उन्होंने कहा है कि फिल्मकार सुभाष घई के खिलाफ लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार उन्हें उनके फिल्म स्कूल के लिए यहां जमीन देने का निर्णय रद्द करे. बता दें कि सोशल मीडिया पर चल रहे ‘#MeToo’ अभियान के तहत बॉलीवुड फिल्म निर्माता घई के खिलाफ पिछले कुछ दिनों के दौरान बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. विवेकानंद गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘सुभाष घई पर यौन उत्पीड़न के आरोपों और पुलिस में दर्ज करायी गई शिकायत के मद्देनजर फिल्म सिटी में सुभाष घई के फिल्म स्कूल के लिए सरकार की ओर से 5.5 एकड़ जमीन की लीज वापस ली जाए.’ यह बात भी गौर करने की है कि गुप्ता ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े को टैग किया. बता दें कि विवेकानंद गुप्त की वाल देखने से साफ पता लग रहा है कि वह पूरी तरह से #MeToo पर बोलने वाली महिलाओं का साथ दे रहे हैं. इन दिनों उनकी वॉल पर लगातार इस अभियान के सपोर्ट में पोस्ट देखी जा सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *