महाराष्ट्रः खनन माफिया ने की महिला तहसीलदार को जिंदा जलाने की कोशिश, 8 गिरफ्तार
महाराष्ट्र में रेत और खनन माफिया कितने बेखौफ हैं, इसका सबूत बुधवार को अहमदनगर जिले में देखने को मिला, जहां रेत माफियाओं ने तहसीलदार के पद पर तैनात महिला अधिकारी को जिंदा जलाने की कोशिश की.
अहमदनगर जिले में पारनेर तहसील के कोहकडी गांव में कुकड़ी नदी के पास बुधवार को अवैध तौर पर रेत का उत्खनन किया जा रहा था. तहसीलदार भारती सागरे को जब इसकी जानकारी मिली तो वो अपनी टीम के साथ कार्रवाई के लिए पहुंची. अवैध उत्खनन रोके जाने का तेल माफिया ने विरोध किया.
बताया जा रहा है कि जब तहसीलदार रेत उत्खनन करने वाली जेसीबी मशीन पर बैठी थीं तो मशीन और उन पर 60 लीटर डीजल फेंक दिया गया. फिर आग लगाने के लिए माचिस की तीली भी जलाई गई. तहसीलदार के साथ गई टीम ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया और मशीन को आग लगने से रोका.
पारनर पुलिस स्टेशन में 10 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.