कैराना में बीजेपी को समर्थन देने पर एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा के उपचुनाव में बीजेपी को समर्थन देने पर एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप विरोधियों पर लगाया है। कहा है कि बीजेपी का समर्थन करने के कारण 27 मई को कैराना उपचुनाव के एक दिन पहले ही विरोधी उसकी लड़की का अपहरण कर ले गए। इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उधर सोशल मीडिया पर इस मामले के तूल पकड़ने पर शामली पुलिस ने घटना की जांच की बात कहते हुए प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध बताया है।

थाना भवन निवासी पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा कि बीजेपी के विरोधी संगठन की ओर से उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही।थाने में शिकायत के बाद जांच अधिकारी ने तीन आरोपियों को पकड़कर बाद में छोड़ दिया था। पीड़ित ने कहा कि दबंगों की धमकी के कारण उसने घर भी छोड़ दिया है।पीड़ित ने प्रार्थनापत्र में कहा कि गांव के कुछ दबंगों ने उसे बताया कि बेटी के अपहर्ताओं संगठन विशेष के कार्यकर्ता हैं, उनके खिलाफ शिकायत करने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा।जब सोशल मीडिया पर बीजेपी का समर्थन करने पर बेटी के अपहरण की खबर का मामला गरमाया तो यूपी पुलिस ने भी संज्ञान लिया। शामली पुलिस ने ट्विटर हैंडल से बताया कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत होती है, मगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

कैराना में बीजेपी के समर्थन पर लड़की के कथित अपहरण की घटना की खबर को यूपी पुलिस ने लिया संज्ञान।कैराना में बीजेपी के समर्थन पर लड़की के कथित अपहरण की घटना की खबर को यूपी पुलिस ने लिया संज्ञान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *