धमकी देकर नाबालिग छात्र को भगा ले गयी हरियाणा की महिला टीचर, पुलिस ने जम्मू के किया बरामद
हरियाणा में एक महिला टीचर शर्मनाक करतूत सामने आई है। बताया जा रहा है कि महिला टीचर एक नाबालिग छात्र को नाम काटने की धमकी देकर अपने साथ लेकर गायब हो गई। जब इस बात का खुलासा हुआ तो दोनों को एक गेस्ट हाउस से बरामद किया गया। वहीं, गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने महिला टीचर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मामला फतेहाबाद के एक निजी स्कूल का है. जहां पढ़ाने वाली 29 वर्षीय टीचर को 10वीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र को भगाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक लेडी टीचर और उसका छात्र शुक्रवार के दिन अचानक लापता हो गए थे.
मामले में छात्र के पिता ने शहर थाना में शिकायत दी थी कि पंजाबी विषय की शिक्षिका उसके बेटे को अपहरण करके ले गई है। पुलिस ने आरोपित शिक्षिका के खिलाफ शहर थाना में अपहरण का केस दर्ज किया था। इसी बीच टीचर और छात्र के कटरा के गेस्ट हाउस में रुके होने की सूचना शिक्षिका के एक करीबी को थी। छात्र के परिजनों को पता चला कि शिक्षिका का करीबी उन्हें यह जानकारी मुहैया करा सकता है। छात्र के परिजनों ने उससे संपर्क किया और सारी जानकारी ली। शिक्षिका के करीबी ने ही बताया कि वे फिलहाल कटरा में ठहरे हुए हैं। इसके बाद शिक्षिका और छात्र के पक्षों के लोग कटरा पहुंचे और दोनों को लेकर फतेहाबाद पहुंचे। इसके बाद टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस पूछताछ में लड़के ने बताया कि टीचर उसे बार-बार नाम काटने की धमकी दे रही थी। इतना ही नहीं जब परिजन ने बेटे का मोबाइल देखा , तो पता चला कि दोनों के बीच काफी बातचीत होती थी। हालांकि, यह खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था या टीचर उसे जबरन प्रताड़ित कर रही थी। फिलहा, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।