MNS कार्यकर्ता ने लिखा ‘बुलेट का जवाब बुलेट से देंगे’, पुलिस ने ‘मोदी-विरोधी’ बता हटवा दी पोस्ट
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक कार्यकर्ता ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए आपत्तिजनक चीजें लिखीं जिनको पुलिस ने हटवा दिया। जिस शख्स के फेसबुक अकाउंट से फोटोज और कमेंट हटवाए गए उनका नाम महेंद्र रावले है। पुलिस ने यह कार्यवाही मंगेश पंवार की शिकायत मिलने के बाद की। पंवार पूर्व कॉर्पोरेटर हैं वह बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को लेकर 15 सितंबर को पुलिस थाने पहुंचे थे। रावले रीयल अस्टेट से जुड़े हैं। उनको आईपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस दिया गया था। पुलिस ने कुछ फेसबुक पोस्ट को डिलीट करने के लिए कहा था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, उनमें से एक पोस्ट में कथित तौर पर मोदी के लिए अपमानजनक बातें लिखी हुई थीं। उन बातों का सीधा कनेक्शन मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से था।
रावले ने अपनी सफाई में कहा है कि ज्यादातर पोस्ट मराठी में थी। वहीं एक पोस्ट हिंदी में था। उसमें लिखा था,’बुलेट का जवाब बुलेट से देंगे।’ रावले के मुताबिक, पुलिस ने सोचा कि वहां बंदूक से निकली गोली की बात हो रही है जबकि बात ट्रेन की हो रही थी। रावले के मुताबिक, वह पोस्ट इसलिए की गई थी क्योंकि वह अपने नांव कोकण के लिए भी बुलेट ट्रेन चाहते हैं क्योंकि वहां पहुंचने में 16 से 18 घंटे लग जाते हैं।
रावले ने कुछ पोस्ट की तो जिम्मेदारी ली लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनका अकाउंट ऑफिस के कुछ और लोग भी इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को बुरा लगा तो वह पोस्ट डिलीट करने के लिए राजी हैं और पासवर्ड भी बदल लेंगे लेकिन किसी से भी माफी नहीं मांगेंगे। रावले ने सरकार पर निशाना साधती कुछ पोस्ट को भी हटाने से मना कर दिया। पूरे मामले पर MNS नेता संदीप देशपांडे ने कहा है कि पीएम के बारे में आपत्तिजनक लिखने वाले का बचाव करने का सवाल ही नहीं उठता।