छात्रा का अपहरण करने पहुंचे तीन बदमाशों को महिलाओं और ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला


नारायण पीपर ककराहा प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को एक छात्रा का अपहरण करने पहुंचे तीन बदमाशों को महिलाओं और ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। एक बदमाश मौके से फरार हो गया।

मरने वाले तीनों बदमाशों की पहचान कुंभी निवासी श्याम सिंह उर्फ बौना सिंह, कुख्यात मुकेश महतो व बौना सिंह के बहनोई रोसड़ा निवासी हीरा सिंह के रूप में हुई है। घटनास्थल पर डीएसपी पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

मीडीया रिपोर्ट के अनुसार  सुबह करीब साढ़े दस बजे दो बाइक से चार अपराधी स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापिका नीमा कुमारी से एक छात्रा के बारे में पूछा। प्रधानाध्यापिका के यह बताने पर वह छात्रा आज नहीं आयी है, बदमाशों ने उन पर पिस्तौल तान दी। पिस्तौल देखकर वह गश खाकर गिर पड़ीं। इससे घबराई स्कूल के छात्रों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर बगल के खेतों में काम कर रहीं महिलाएं पहुंच गईंऔर बदमाशों पर टूट पड़ीं। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई और बदमाशों को घेरकर पीटना शुरू कर दिया।

इस बीच घटना की सूचना पर छौड़ाही ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को क्लास रूम में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया और क्लास रूम का ताला तोड़कर अपराधियों को बाहर निकालकर फिर से उनकी पिटाई की। आधे घंटे बाद फिर तीन थानों गढ़पुरा, चेरियाबरियारपुर व खोदावंदपुर की पुलिस पहुंची और बदमाशों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर सदर अस्पताल बेगूसराय ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आदित्य कुमार एसपी, बेगूसराय का कहना है कि बदमाश एक छात्रा का अपहरण करने आए थे। लेकिन भीड़ के हत्थे चढ़ गए। मारे गए बदमाशों में मुकेश महतो हाल में ही जेल से छूटा था। वह कई संगीन कांडों में आरोपित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *