दिल्ली: मॉडल को शराब पिलाकर बंधक बनाया फिर किया गैंगरेप

राजधानी दिल्ली के सरोजिनी नगर में रहने वाली एक मॉडल से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मूल रूप से बिहार की रहने वाली मॉडल जो भोजपुरी गानों में भी काम कर चुकी , को मुंबई के एक फिल्म निर्देशक से उसकी मुलाकात करवाने का झांसा देकर कथित तौर पर तीनों लोगों ने गैंगरेप किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मॉडल ने 26 दिसंबर को शिकायत की थी कि तीन लोगों ने एक मकान में उससे बलात्कार किया। वह आरोपियों से 15-20 दिन पहले मिली थी और उन लोगों ने भरोसा दिलाया था कि वह फिल्म निर्देशक से उसकी मुलाकात करवाएंगे। मॉडल 25 दिसंबर को उनसे एक मॉल में मिली जहां से वह उसे एक मकान में ले गए। इसके बाद मॉडल को शराब पिलाकर उसे बंधक बना लिया और बलात्कार किया। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली की एक लड़की से चलती कार में गैंगरेप की खबर सामने आई थी। घटना के बाद आरोपी लड़की को द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन के पास फेंककर फरार हो गए। दरअसल गुड़गांव से दिल्ली आ रही लड़की ने कैब में बैठी थी। इस दौरान कैब ड्राइवर और एक अन्य शख्स ने उसके साथ बलात्कार किया। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात के वक्त कार द्वारा और साउथ-वेस्ट के इलाकों में घूमती रही लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
हालांकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपिओं को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मामले में द्वारा के डीसीपी शिबेस सिंह ने कहा, ‘आरोपियों में सुमित (24) दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर पर मलहरा गांव जबकि अन्य आरोपी बिदुर (23) नेपाल का रहने वाला है जो गुड़गांव के सेक्टर-5 के पास अमनपुरा में रहता है। दोनों दोस्त हैं और गुड़गांव की एक एमएनसी में कैब चलाते हैं।’
शुरुआती जानकारी के अनुसार, 20 साल की लड़की गुड़गांव के एक मॉल में सेल्सगर्ल हैं। बीती रात (26, दिसंबर) वह किसी कारण लेट हो गई और बाहर आने पर दिल्ली के लिए कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं मिला। इसी दौरान शंकर चौक पर टोयटा इनोवा कार आकर रुकी। इसमें ड्राइवर सहित दो लोग पहले से ही सवार थे। इस दौरान लड़की ने कहा कि उसे साउथ-वेस्ट दिल्ली जाना है। इसपर आरोपियों ने कहा कि वो भी वहीं जा रहे हैं। इसके बाद ड्राइवर ने कुछ दूर चलकर गाड़ी यह कहकर रोक दी कि सवारी देखकर पुलिस रोकती है, इसी बहाने उसने अपने साथी को पिछली सीट पर बैठा दिया।
आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने कार को सही दिशा की जगह कापसहेड़ा के सुनसान इलाकों में घुमा लिया। लड़की के हाथ-पैर बांध दिए गए। जान से मारने की धमकी देकर दोनों ने बारी-बारी से रेप किया। घटना के बाद लड़की ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। बाद में पुलिस को खबर दी गई। मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई है।