जम्मू-कश्मीर: लगातार चौथी बार LoC पर जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार अपनी दिवाली जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों के साथ मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू कश्मीर में अग्रिम चौकियों पर जवानों के साथ दीवाली मनाने के लिए आज गुरेज सेक्टर पहुंचे । गुरेज सेक्टर प्रदेश में नियंत्रण रेखा के समीप स्थित है। सेना ने यह जानकारी दी। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु भी प्रधानमंत्री के साथ गुरेज सेक्टर पहुंचे । प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर घाटी में वर्ष साल 2014 में आई भीषण बाढ़ के बाद भी घाटी के लोगों के साथ ही दीवाली मनाई थी। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। मई 2014 में देश की सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी ने सियाचीन में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। अगले साल 2015 में पीएम मोदी ने डोगराई वार मेमोरियल पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। पिछले साल दिवाली मनाने नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने चीन से सटे सीमा के पास आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हिमालय के प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर जाएंगे। यह इस सीजन में दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री यहां की यात्रा करेंगे। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। आमतौर पर हर साल दिवाली के त्योहार पर तीर्थस्थल सन्नाटे में डूब जाता है क्योंकि ज्यादातर पुजारी और दुकानदार त्योहार मनाने के लिए अपने घर वापस चले जाते हैं, लेकिन इस बार तस्वीर बदली हुई है।मोदी की यात्रा के मद्देनजर इलाके को जगमगाती रोशनी और फूलों के साथ सजाया जा रहा है, और साथ ही कई और तरह की गतिविधियां भी की जा रही हैं।
साल 2013 में आई बाढ़ ने केदारनाथ में व्यापक तबाही मचाई थी। हजारों लोगों की मौत हुई थी। मोदी यहां एक नई ‘केदारपुरी’ की नींव रखेंगे।उत्तराखंड के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मोदी आदि शंकरा के ‘समाधि स्थल’ के पुर्ननिर्माण और एक संग्रहालय के निर्माण की भी नींव रखेंगे। साथ ही मोदी द्वारा मंदिर में लोगों को संबोधित किए जाने की भी संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *