शिमला: सड़क किनारे रुक कर कॉफी पीने लगे पीएम नरेंद्र मोदी, इस कॉफी हाउस से रहा है पुराना कनेक्शन
गरमा-गरम कॉफी की चुस्की और सेल्फी… बर्फीली वादियों से घिरे शिमला की सड़क से गुजरते वक्त पीएम नरेंद्र मोदी को पुरानी यादों खींच लिया और उनकी गाड़ी के पहिये माल रोड के मशहूर इंडियन कॉफी हाउस से सामने थम गए। पीएम मोदी कॉफी की चुस्कियों का लुत्फ ले रहे थे, तभी उन्हें देख जनता के आश्चर्य का ठिकाना न रहा और भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इधर पीएम के हाथ में कॉफी का प्याला था तो उधर जनता के हाथों में मोबाइल फोन, कैमरा ऑन हुआ और सेल्फियों का सिलसिला चल पड़ा।
ऐसे कई मौके आए हैं जब पीएम मोदी सेल्फियों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। चाय के साथ भी उनका पुराना नाता है, वह खुद कई दफा मंचों से बता चुके हैं कि बचपन में उन्हें रेलवे स्टेशन पर चाय बेचनी पड़ी थी। राजनीतिक प्रतिद्वंदियों और उनके आलोचक उन्हें ‘चायवाला’ तक कहकर पुकार चुके हैं। लेकिन जो भी हो, चाय हो या कॉफी, उसका अपना ही मजा है, और अगर उसकी चुस्कियां शिमला जैसी ठंडी जगह पर ली जाएं तो फिर कहने ही क्या।
पीएम की कॉफी पीने के दौरान की कुछ तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की गई हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम मोदी का इस कॉफी हाउस से पुराना नाता है। वर्षों पहले वह जब पार्टी के काम से शिमला में रहते थे तब वह यहां कॉफी पीने आया करते थे।