दिल्ली में बलात्कार पीड़िता के परिजनों पर लगा आरोपियों से रुपए लेकर गलत बयानी का आरोप

दिल्ली के अमन विहार में 15 साल की एक लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले में उस समय एक नया मोड़ आ गया जब पीड़िता के परिजनों पर आरोपियों से करीब पांच लाख रुपए लेकर कोर्ट में गवाही के दौरान गलत बयान देने आरोप लगा. मीडीया से प्रापर समाचार के अनुसार गलतबयानी के लिए पीड़िता के परिवार ने आरोपियों से 20 लाख रुपए की मांग की थी, पर इस पूरी सौदेबाजी की पोल तब खुल गई, जब बलात्कार की शिकार लड़की अग्रिम के तौर पर दिए गए चार लाख 96 हजार रुपए लेकर स्थानीय पुलिस के पास जा पहुंची और आपबीती सुनाई। इस पर पुलिस ने पीड़िता के मां-पिता समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने लड़की को बालगृह भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने लड़की की मां को गिरफ्तार कर लिया है और आगे कार्रवाई कर रही है।

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त एमएन तिवारी के मुताबिक पीड़िता परिवार के साथ किराड़ी में रहती हैं। वह बीते साल 30 अगस्त को लापता हो गई थी। तब उसके परिजनोंं ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अमन विहार थाने में दर्ज करवाई थी। हालांकि, छह दिन बाद लड़की घर लौट आई थी। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया था कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उसे अपने साथ किसी अनजान जगह पर ले गए थे, जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। तब पुलिस ने बलात्कार और पोक्सो की धाराओं के तहत आरोपी प्रॉपर्टी डीलर सुनील शाही और चंद्र भूषण पांडेय को गिरफ्तार किया था। फिलहाल दोनों न्यायायिक हिरासत में हैं।

पीड़िता का आरोप है कि आठ अप्रैल को एक आरोपी उसके घर पर आया था और उसने धमकी दी कि वह कोर्ट में अपना बयान बदल दे, नहीं तो उसे कहीं गायब कर देंगे। 9 अप्रैल की रात को पीड़िता के घर कुछ लोग आए और उन्होंने नोटों का बंडल उसके माता-पिता को दिया। उनके जाने के बाद उसकी मां ने रुपए बिस्तर पर रख दिए। 10 अप्रैल को पीड़िता रुपए लेकर थाने जा पहुंची और इस सौदेबाजी की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर एक और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि साजिश रचने, प्रलोभन देकर कोर्ट में बयान बदलने और नाबालिग के साथ कू्ररता करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की छानबीन की जा रही है। इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद आरोपी पिता समेत अन्य लोग फरार हंै, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *