चार हजार अधिक अभ्यर्थी दे पाएंगे जेईई एडवांस्ड परीक्षा
देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) के विभिन्न स्नातक, इंटिग्रेटेड मास्टर्स और डुअल डिग्री पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अगले साल 20 मई को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड को पिछली बार के मुकाबले चार हजार अधिक अभ्यर्थी दे पाएंगे। जेईई एडवांस्ड-2018 आयोजन समिति के अध्यक्ष और कानपुर आइआइटी के प्रोफेसर शलभ माथुर ने बताया कि जेईई एडवांस्ड-2018 में कुल 2,24,000 अभ्यर्थी परीक्षा दे पाएंगे। वर्ष 2017 में हुई परीक्षा के 2,20,000 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। उन्होंने बताया कि जेईई मेन परीक्षा, जिसका आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) करता है, के पेपर एक में सकारात्मक अंक लाने वाले शीर्ष 2,24,000 उम्मीदवारों को यह मौका दिया जाएगा। जेईई एडवांस्ड-2018 का आयोजन आइआइटी कानपुर कर रहा है। परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए वेबसाइट शुरू हो गई है।
20 मई को दो पालियों में आयोजित होेने वाली परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें पहला पेपर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। सभी उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाएं देनी अनिवार्य हैं। इसके अलावा परीक्षा की तारीख किसी भी हालत में नहीं बदली जाएगी चाहे उस तारीख को सार्वजनिक अवकाश ही क्यों न घोषित कर दिया जाए। आइआइटी में बढ़ सकती हैं 1,000 स्नातक सीटें देश की सभी 23 आइआइटी में स्नातक स्तर पर 1,000 से ज्यादा सीटों की बढ़ोतरी की जा सकती है। ये सीटें खासतौर पर नई आइआइटी में बढ़ेंगी। पुराने आइआइटी में स्नातकोत्तर और शोध पाठ्यक्रमों की सीटों में इजाफा संभव है। वर्तमान में सभी आइआइटी में स्नातक पाठ्यक्रमों की करीब 11,000 सीटें हैं जिनमें से इस वर्ष 121 खाली रह गई थीं। शैक्षणिक सत्र 2017 में करीब 400 सीटों को इजाफा हुआ था। छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान किया जा सकता है।