नाखूनों पर तिरंगा उकेर रखे इस खिलाड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लिए दो गोल्ड समेत 4 मेडल्स. फोटो हुई वायरल
गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की तरफ से सबसे सफल रहने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अपनी उंगलियो के नाखूनों पर तिरंगा उकेर रखा है। नाखूनों पर तिरंगा वाली उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं। मनिका ने टेबल टेनिस में भारत की तरफ से 4 मेडल जीते हैं, जिनमें 2 गोल्ड मेडल शामिल हैं। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। दिल्ली की 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कमनवेल्थ गेम्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर अपने लाखों फैन्स बना लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की तरफ से मनिका की उपलब्धियों पर बधाई दी गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर मनिका को गोल्ड जीतने पर बधाई दी। मनिका ने ये मेडल सिंगल्स, वुमेन्स टीम, वुमेन्स डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में जीते। कॉमनवेल्थ गेम्स में मनिका ने सिंगापुर की वर्ल्ड नंबर-4 फेंग तेनवे (वुमेन्स टीम) और पूर्व वर्ल्ड नंबर-9 मेंगयू यू (सिंगल्स) को हराकर गोल्ड मेडल जीते। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों की जोड़ी से वह डबल्स के फाइनल में हार गईं।
Manika Batra Helped Indian Women’s Tennis Team Win A Gold ?At #CWG First Time In History. Her Nail Paint Is A Tight Slap On Face Of Libtards, Presstitutes And #TukdeTukdeGang Who Are Ashamed To Wear Nationalism On Their Sleeves. ????. #GC2018TableTennis #GC2018 #ManikaBatra pic.twitter.com/8Em4ruKYcY
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) April 8, 2018
A third medal for Manika Batra in the Commonwealth Games 2018! This time, it is a Gold in the women’s Singles Table Tennis event. Her success motivates the entire nation: PM @narendramodi #GC2018 #GC2018TableTennis
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2018
Celebrating the success of teamwork! Proud of Manika Batra and Sathiyan Gnanasekaran for winning the Bronze in the Mixed Doubles Table Tennis event: PM @narendramodi #GC2018 #GC2018TableTennis
— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2018
Congratulations to Manika Batra for winning GOLD in women’s singles at #GC2018TableTennis . The nation is proud of your achievement #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 14, 2018