बिहार में परिवार के साथ जा रहे डॉक्टर को रोककर, पत्नी और बेटी के साथ दर्जन भर ने किया गैंगरेप

बिहार में अब मां और बेटी से दरिंदगी का मामला सामने आया है। वारदात गया जिले के की बतलाई जा रही है। मीडीया से मिली जानकारी के मुताबिक (13 जून) की रात एक डॉक्टर अपनी बीबी और बेटी के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। तभी रास्ते में करीब 8-10 लोगों ने बीच रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल रोकवा दी। इन लोगों ने डॉक्टर को बंधक बना लिया और उनकी पत्नी तथा बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस के अुनसार, आंती थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी और बेटी के साथ घर जा रहे थे कि तभी सोनडीहा गांव के पास आठ से दस लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने शख्स को पेड़ से बांध दिया और उसकी पत्नी व बेटी को दूर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस ने मामला सामने आने के बाद आठ से दस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने गुरुवार (14 जून) को बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।